14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 दिन बाद भी नहीं मिला शुभम का सुराग

19 दिन बाद भी नहीं मिला शुभम का सुराग -परिजन का आरोप, पुलिस मामले में गंभीर नहीं – शुभम के दादा हर दिन थाने का लगा रहे चक्का – 19 अक्तूबर को कोचिंग जाने के क्रम में गायब हुआ थासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना के भिखनपुरा के इंटर का छात्र शुभम उर्फ विक्की का पता 19 दिन […]

19 दिन बाद भी नहीं मिला शुभम का सुराग -परिजन का आरोप, पुलिस मामले में गंभीर नहीं – शुभम के दादा हर दिन थाने का लगा रहे चक्का – 19 अक्तूबर को कोचिंग जाने के क्रम में गायब हुआ थासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना के भिखनपुरा के इंटर का छात्र शुभम उर्फ विक्की का पता 19 दिन बाद भी नहीं लग सका है. शुभम की बरामदगी के लिए परिजन हर रोज थाने के चक्कर लगा रहे हैं. शुभम के परिजन का कहना है कि पुलिस उक्त मामले में गंभीर नहीं है. अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती, तो शुभम का सुराग मिल सकता है. शुभम के दादा राधा कृष्ण शर्मा ने बताया कि हर रोज थाने पर शुभम के बारे में जानकारी लेने जाते है, लेकिन कभी थानेदार से भेंट होती है और कभी नहीं. उन्होंने कहा कि शुभम की बरामदगी के लिए डीआइजी से मिलकर भी गुहार लगा चुके हैं. श्री शर्मा ने कहा कि 25 अक्तूबर को जिस नंबर से मिस कॉल आया था, वह नंबर मधौल के राहुल कुमार का है. इसके बाद पुलिस के साथ श्री शर्मा मधौल भी गये थे. लेकिन वहां पुलिस राहुल को थाने पर आने की बात कह चल दी. इसके बाद से कभी भी इस मामले में पुलिस एक्टिव नहीं हुई. यह था मामला19 अक्तूबर को शुभम कोचिंग जाने के क्रम में गायब हो गया था. शुभम के दादा राधा कृष्ण शर्मा ने इस संबंध में सदर थाने में सनहा दर्ज कराया था. शुभम होली मिशन के इंटर का छात्र है. वह ओरियंट क्लब स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता था. 19 की सुबह आठ बजे कोचिंग के लिए निकला, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. तब परिजनों ने सदर थाने में सनहा दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें