13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड की फीस में अवैध वसूली की होगी जांच

बीएड की फीस में अवैध वसूली की होगी जांच -शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज का मामला, विवि को मिली है शिकायत -रेगुलेशन के तहत 95 हजार फीस तय है, 1.20 लाख लेने का आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में मनमानी तरीके से फीस वसूलने की शिकायत पर जांच के बाद विश्वविद्यालय कार्रवाई करेगा. रेगुलेशन […]

बीएड की फीस में अवैध वसूली की होगी जांच -शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज का मामला, विवि को मिली है शिकायत -रेगुलेशन के तहत 95 हजार फीस तय है, 1.20 लाख लेने का आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में मनमानी तरीके से फीस वसूलने की शिकायत पर जांच के बाद विश्वविद्यालय कार्रवाई करेगा. रेगुलेशन के तहत निर्धारित शुल्क से अधिक वसूलने के साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार व धमकाने की भी लगातार शिकायतें विश्वविद्यालय को मिल रही है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने बताया कि शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी. जांच में आरोप सही मिले तो कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनसीटीइ को पत्र लिखेंगे. रेगुलेशन के तहत बीएड का शुल्क 95 हजार रुपये निर्धारित किया गया है. शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन जबरदस्ती दबाव बनाकर उनसे एक लाख 20 हजार रुपये की वसूली कर रहा है. 60 हजार रुपये कैश तथा 60 हजार रुपये की बैंक गारंटी. इसका विरोध करने पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही धमकी भी दी जाती है. कई छात्र-छात्राओं ने इस संबंध में विश्वविद्यालय को लिखित शिकायत भी भेजी है. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने कहा कि बीएड छात्रों की ओर से दुर्व्यवहार व धमकी के संबंध में शिकायतें लगातार मिल रही है. अवैध फीस वसूली के साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करने की भी शिकायत मिल रही है, जो बेहद गंभीर है. इस संबंध में कई बार समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं दिख रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें