मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ बीएन राय का बुधवार की देर शाम अघोरिया बाजार के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर निधन हो गया. वे करीब 85 साल के थे. डॉ राय ने एलएस कॉलेज में भौतिकी के प्राध्यापक के रूप में कैरियर की शुरुआत की. बाद में विवि पीजी विभाग में भी योगदान दिया. वर्ष 19्र90 में वे प्रतिकुलपति बने. वे 20 दिसंबर 1993 तक इस पद पर रहे. डॉ राय का रिसर्च के क्षेत्र में अहम योगदान रहा. उनके दर्जनों आलेख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल में छप चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा. वे अपने पीछे पुत्र डॉ विपिन कुमार राय को छोड़ गये हैं.
पूर्व कुलपति के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने कहा, विवि ने अपना एक अभिभावक खो दिया है. शोक प्रकट करने वालों में कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ पंकज कुमार, प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय शामिल हैं. कुलानुशासक डॉ राय ने बताया कि पूर्व प्रतिकुलपति डॉ राय के निधन पर गुरुवार की दोपहर दो बजे विवि परिसर में शोक सभा का आयोजन होगा.
निधन पर शोक सभा : विवि के पूर्व कुलपति डॉ. जियाउद्दीन अहमद के आकास्मिक निधन पर नीतीश्वर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शाेक सभा का आयोजन किया. शोक सभा में टीके दत्ता, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विंदु शेखर सिंह, अजय कुमार सिंहा, उमेश लाल कर्ण, प्रभात रंजन बनमाली, अभय कुमार, अमरेश कुमार, यदुवंश सिंह, रवींद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.