मुजफ्फरपुर: हाल ही में भाजपा में शामिल भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि रविवार की हुंकार रैली इतिहास रचेगी. बिहार के लोग इस रैली से परिवर्तन का आगाज करेंगे. श्री तिवारी ने नगर विधायक सुरेश शर्मा के स्पीकर चौक स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं.
आजादी से अबतक कांग्रेस का ही शासन रहा है. कुछ ही दिन तक दूसरे दल के लोग सत्ता में रहे. उन्होंने भारत को ऊंचाई पर पहुंचाने काम किया. कांग्रेस के शासन में महंगाई व भ्रष्टाचार का बोल बाला रहा.
देश परिवर्तन चाहता है. इसके संवाहक के रूप में नरेंद्र मोदी उभरे है. श्री तिवारी ने कहा कि वे रैली की सफलता के लिए लगातार दौड़ लगा रहे हैं. वे पार्टी नेतृत्व के आदेश पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. मौके पर नगर विधायक सुरेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.