20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर करें मतदान

जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर करें मतदानशहर की विभिन्न संस्थाएं मतदान के लिए कर रही लोगों को जागरूकलोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए संस्स्थाओं ने की लोगों से अपीलवरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर लोकतंत्र का महापर्व चुनाव के अब दो दिन शेष रहे गये हैं. ऐसे में मतदाताओं की बड़ी जिम्मेवारी है. उनका एक-एक वोट […]

जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर करें मतदानशहर की विभिन्न संस्थाएं मतदान के लिए कर रही लोगों को जागरूकलोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए संस्स्थाओं ने की लोगों से अपीलवरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर लोकतंत्र का महापर्व चुनाव के अब दो दिन शेष रहे गये हैं. ऐसे में मतदाताओं की बड़ी जिम्मेवारी है. उनका एक-एक वोट जिले की दिशा तय करेगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए सभी संस्स्थाएं एकजुट हो चुकी हैं. शहर के सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं ने लोगों से अपील की है कि इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. जात-पात व धर्म से ऊपर उठकर ऐसे प्रत्याशी का चयन करें, जो आपके सामाजिक सपनों को साकार करने का हौसला रखता हो. विभिन्न संगठन अपने सामर्थ्य के लिहाज से मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. यहां हम ऐसे ही संस्स्थाओं से जुड़े लोगों की राय रख रहे हैं.नर्मदेश्वर चौधरी, नटवर साहित्य परिषद् : चुनाव में सबकी भागीदारी होनी चाहिए. लोकतंत्र का यही उद्देश्य भी है. जब तक हम मतदान नहीं करेंगे, अच्छे प्रत्याशी के जीतने की आशा नहीं कर सकते. हमें चाहिए की इस महापर्व में खुद तो शामिल हो हीं, दूसरों को भी इसके लिए प्राेत्साहित करें. तभी लोकतंत्र व जनता के राज का सपना पूरा होगा.रणवीर अभिमन्यु, नटवर साहित्य परिषद् : लोकतंत्र में चुनाव का अवसर पांच साल के बाद आता है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मतदान नहीं करने की गलती का कोई विकल्प नहीं है. फिर पांच साल बाद ही दुबारा मौका मिलेगा. जब तक हम मतदान नहीं करेंगे. अच्छी विधायिका व अच्छी सरकार की बात नहीं कर सकते हैं. वोट के लिए प्रत्याशियों का चयन लोग समझ कर करें. लेकिन मतदान के लिए जरूर आयें.प्रिंसू मोदी, मारवाड़ी युवा मंच : मतदान करने के लिए सभी को घर से बाहर निकलना चाहिए. लोग इसे छुट्टी का दिन समझ कर आनंद नहीं ले, बल्कि देश के प्रति अपना कर्तव्य भी पूरा करें. जब हम मतदान करेंगे, तभी अच्छे प्रत्याशी के जीतने की आशा रख सकते हैं. हमारा एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. वह किसी प्रत्याशी के साथ हमारे शहर का भाग्य बदल सकता है. अशोक गोयनका, मारवाड़ी युवा मंच : हमलोगों को चुनाव के दिन सबसे पहला काम मतदान करना चाहिए. यह हमारा कर्तव्य बनता है. देश के नागरिक होने के नाते हम अपने कतव्य को पूरा करें. चुनावी महापर्व में हमारी भागीदारी समाज व देश के लिए महत्वपूर्ण है. हम जिम्मेदार नागरिक तभी बन सकते हैं, जब मतदान करेंगे. हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि व्यस्तम समय में से कुछ पल निकाल कर अपना योगदान दें.प्रेम रंजन सिंह, लोक कला मंच : मतदान करने के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है. लोग सोचते हैं कि कोई भी जीते, उससे हमें क्या. यह सोच गलत है. कुछ लोग मतदान नहीं भी करेंगे तो चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. लेकिन हमारा वोट नहीं पड़ेगा, तो हमलोग अपने पसंद के उम्मीदवार को मौका नहीं दे पायेंगे. वोट लोग चाहे जिसे दें, लेकिन मतदान करने बूथ तक जरूर आयें.डॉ अरविंद कुमार, लोक कला मंच : मतदान करना हमारा फर्ज है. जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान भी यही है. हमारे वोट डालने से चुनावी महापर्व को बल मिलेगा. हम अपने अधिकार का प्रयोग करें, अच्छे प्रत्याशी को चुनें. जाति-पाति व धर्म से ऊपर प्रत्याशियों के कार्यों का आकलन करें, फिर हम अपना वोट दें. बिना किसी बहकावे में आये हम अपना मत देते हैं, तो समझे कि हमने अपना कर्तव्य पूरा किया है.निशी वर्मा, इनर ह्रवील क्लब : कहा जाता है जम्हूरियत वो तरजे हुकूमत है कि जिसमें इंसान को गिनते हैं, लेकिन तौला नहीं करते. समाज में इस तरह के विचार को बदलना होगा. चौमुखी विकास के लिए हमें अच्छा जनप्रतिनिधि को चुनना होगा. यह तभी हो सकता है, जब हम मतदान करने जाये. यह हमारा कर्तव्य है, जिसे पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है. राहुल नाथानी,लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल : चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है. इसके लिए लोगाें को खुद ही जागरूक होना चाहिए. हम अपना वोट नहीं डालकर खुद का ही नुकसान करेंगे. हम सभी को बढ़-चढ़ कर इस महापर्व में योगदान देना चाहिए़ जिस दिन चुनाव हो उस दिन हम सभी बूथों तक जाकर मतदान करें, यही हमारा कर्तव्य है.पंकज पटवारी, रोट्रैक्ट क्लब : चुनाव में हम सभी ने अपना वोट डालने का संकल्प लिया है. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम लोग ऐसे लोगों को भी बूथों तक पहुंचाये, जो चलने में असमर्थ हो. चुनावी महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें, हमारा क्लब इस प्रयास में लगा हुआ है. हम सभी वोट का प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करेंगे.सौरभ श्रीवास्तव, रोट्रैक्ट क्लब : मतदान करने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए. सामाजिक संगठन से जुड़ेे लोगों को इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए. तभी हमारा चुनावी महापर्व का संकल्प पूरा होगा. मतदान के प्रति जागरूकता से ही हम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करा पायेंगे. तभी महापर्व का संकल्प पूरा होगा. भारती सिंह, इनर ह्वील क्लब ऑफ जागृति : मतदान के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा. हमलोग एक नवंबर को सुबह में पहला काम वोट गिराये. हमलोग मतदान करेंगे तभी अच्छे प्रत्याशी की बात हो सकती है. हमलोग सभी आपसी बैर भाव भूलकर अच्छे प्रत्याशी को वोट दें. जब तक हम वोट नहीं डालेंगे, हमारा नागरिक होने का फर्ज पूरा नहीं होगा. साथ ही विकास में हमारी भागीदारी नहीं होगी.सुजाता श्रीवास्तव, इनर ह्वील क्लब ऑफ जागृति : चुनाव में हमलोगों को पूरी मुस्तैदी से अपना वोट डालना चाहिए. मतदान कर अच्छे प्रत्याशी का चुनाव हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए. तभी विकास का सपना पूरा होगा. लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए. जो लोग बूथ तक जाने में अक्षम हैं, उन्हें बूथ तक पहुंचाना चाहिए. खुद तो वोट करें ही,दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें