14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल में छापेमारी, बंदियों में अफरातफरी

सेंट्रल जेल में छापेमारी, बंदियों में अफरातफरी- सैप जवानों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल ने की छापेमारी- वार्डों के फर्श व आसपास की मिट्टी को खोद कर ली तलाशी- जेल अधीक्षक बोले, मोबाइल होने की सूचना पर हुई छापेमारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों की बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, […]

सेंट्रल जेल में छापेमारी, बंदियों में अफरातफरी- सैप जवानों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल ने की छापेमारी- वार्डों के फर्श व आसपास की मिट्टी को खोद कर ली तलाशी- जेल अधीक्षक बोले, मोबाइल होने की सूचना पर हुई छापेमारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों की बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सैप जवानों ने एक साथ छापेमारी की. छापेमारी सोमवार की रात्रि दस बजे की गयी. छापेमारी करीब एक घंटा तक चली. इस दौरान सभी बंदियों को वार्ड से बाहर निकाल कर उनकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान हर वार्ड के फर्श को भी खोद कर देखा गया. शौचालय से लेकर वार्ड के आसपास की मिट्टी हटा और बाल्टी में रखे कपड़े हटाकर तलाशी ली गयी. टी सेल व महिला वार्ड में हुई छापेमारीछापेमारी के दौरान टी सेल व महिला वार्ड की भी तलाशी ली गयी. महिला पुलिसकर्मियों ने महिला बंदियों की तलाशी ली गयी. इस दौरान छोटे बच्चे तक की तलाशी ली गयी. फर्श से लेकर हर जगह सघन तलाशी ली गयी. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने कहा कि तलाशी अभियान में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वह खुद भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं किया गया, लेकिन यह अभियान चुनाव तक चलता रहेगा. इसके अलावा रात्रि गश्त भी जेल के अंदर चलायी जा रही है. नक्सली व शातिर अपराधियों के वार्ड में भी छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि मोबाइल की सूचना पर जेल प्रशासन ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान सभी नक्सली को सेल के बाहर निकाला गया. अधीक्षक ने कहा कि इन वार्ड में सर्च अभियान के बाद सामान्य वार्ड में भी तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान कक्षपाल की भी तलाशी ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें