12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ऐसे बोलते हैं, जैसे नेता नहीं झाड़-फूंक वाले हों : शाहनवाज

मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, पीएम मोदी की रैली में लोगों की भीड़ देख कर नीतीश-लालू घबराये हुए हैं. यही कारण है कि लालू अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कभी नरभक्षी कहते हैं, कभी नरपिशाच. काला कौआ, कबूतर, हरदी, तेल डाल देंगे. ना जाने क्या-क्या बोल रहे हैं! मानों […]

मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, पीएम मोदी की रैली में लोगों की भीड़ देख कर नीतीश-लालू घबराये हुए हैं. यही कारण है कि लालू अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कभी नरभक्षी कहते हैं, कभी नरपिशाच. काला कौआ, कबूतर, हरदी, तेल डाल देंगे.
ना जाने क्या-क्या बोल रहे हैं! मानों नेता नहीं झाड़-फूंक वाले, जादू टोना करने वाले हैं. राजनीति में राजनीतिक भाषा बोलिए. लेकिन वो वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. वे सोमवार को स्पीकर चौक स्थित नगर विधायक के कार्यालय पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, पहले दो चरण के चुनावों के बाद एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलना तय है.
महिलाएं शराबखोरी, बालात्कार, लूट जैसी घटनाओं के कारण त्रस्त हैं. वह बदलाव चाहती हैं. इसे देख बड़े व छोटे भाई के पसीने छूट रहे हैं. वे सवाल पूछते फिर रहे हैं. पहले नीतीश तो बताये, दस साल उन्होंने बिहार पर शासन किया. फिर भी बिहारी पढ़ाई, कमाई व दवाई के लिए बाहर क्यों जा रहे हैं? नरेंद्र मोदी व अमित शाह की तसवीर वाले भाजपा के पोस्टर पर दोनों भाई सवाल उठाते हैं.
पहले वे बतायें उनके पोस्टर में शरद यादव क्यों नहीं? दोनों भाई को समझना होगा, जहां उन दोनों की सोच समाप्त हाेती है, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहीं से सोचना शुरू करते हैं. गोपालगंज के सांसद जनक चमार ने कहा, दलित व महादलितों ने लालू व राबड़ी सरकार के पंद्रह साल को काफी नजदीक से देखा है. वे दुबारा ऐसा नहीं चाहते. छोटे भाई नीतीश कुमार ने भी दलित-महादलित के नाम पर उन्हें ठगने का काम किया. ऐसे में ये दोनों वर्ग अब परिवर्तन चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें