रूप पताही में मिला लूटा गया बैग सीसीटीवी फूटेज से हुई अपराधियों की पहचान गोलीबारी कर अपराधियों ने कैशमैन से लूटे थे 1.89 लाखभगवानपुर गोलंबर पर सरेआम हुई थी गोलीबारी की घटनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर भगवानपुर में गोलीबारी कर कैशमैन से एक लाख 89 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस को सीसीटीवी का फूटेज हाथ लगा है. अपराधी जिस जगह से गोली चला रहे थे, उसके ठीक सामने एक कॉम्पलेक्स पर सीसीटीवी कैमरा लगा था. इसमें अपराधियों द्बारा चलायी जा रही गोली के फूटेज से पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. पुलिस शनिवार को को रूप पताही गांव के समीप कैशमैन से लूटा गया बैग भी बरामद किया है. बैग की पहचान गोलीबारी में घायल कैशमैन पंकज ने की है. घटना के बाद दिवाकर कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इधर, सीसीटीवी फूटेज के आधार पर तीनों अपराधियों की पहचान करने के बाद पुलिस रूप पताही, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेलसर व मोतिहारी में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये युवकों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पुलिस उक्त जानकारी पर छापेमारी कर रही है.घायल पंकज से हुई पूछताछ सिटी एसपी आनंद कुमार, डीएसपी नगर आशीष आनंद शनिवार को घायल कैशमैन पंकज व परशुराम से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अपराधियों के हुलिया की जानकारी पंकज से ली गयी. पंकज ने जो हुलिया बताया है, उसका स्क्रैच बनाया जा रहा है. सिटी एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी है. टीम अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि टीम घायल अपराधी की भी तलाश में नर्सिग होम में छापेमारी कर रही है. ये है घटनासदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर स्थित मिथिला मोटर के सामने तीन अपराधियों ने 30 राउंड गोली चला कैशमैन पंकज कुमार को गोली मार 1.89 लाख रुपये लूट लिये थे. लूटपाट के दौरान गार्ड आलोक कुमार ने भी अपराधियों पर गोली चलायी थी. इसके बाद तीनों अपराधियों ने पिस्टल से फायर शुरू कर दी. करीब दस मिनट तक चली गोलीबारी में दुकान पर चाय पी रहे बस चालक परशुराम पांडे के हाथ में गोली लगी. गार्ड के ओर से चलायी गयी आठ राउंड गोली में से एक गोली अपराधी के पांव में लग गयी. इसके बाद तीनों अपराधी लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से 18 खोखा बरामद किये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
रूप पताही में मिला लूटा गया बैग
रूप पताही में मिला लूटा गया बैग सीसीटीवी फूटेज से हुई अपराधियों की पहचान गोलीबारी कर अपराधियों ने कैशमैन से लूटे थे 1.89 लाखभगवानपुर गोलंबर पर सरेआम हुई थी गोलीबारी की घटनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर भगवानपुर में गोलीबारी कर कैशमैन से एक लाख 89 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस को सीसीटीवी का फूटेज हाथ लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement