मुजफ्फरपुर: आठ वर्ष पूर्व घर से बिस्कुट खरीदने निकले राज कुमार झा के पुत्र सूरज व दो पुत्रियों को बहला-फुसला कर कब्जे में रखने के आरोप में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर लाल मुनि देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है.
वह वैशाली जिले के पातेपुर की रहने वाली है. नगर पुलिस के दारोगा शशिकांत ने शनिवार की रात छापेमारी कर उसे पैतृक घर से ही दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि राज कुमार झा के दोनों पुत्रियों को उसने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बेच रखा है.
जानकारी मिलने के बाद सोमवार को डीआइजी के आदेश पर नगर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश रवाना होगी. यहां बता दें कि 20 दिसंबर 2005 को केदारनाथ रोड निवासी राज कुमार झा का पुत्र सूरज व पुत्री लक्ष्मी व नैना घर से निकली थी. वे तीनों पटना पहुंच गये थे. वहीं पर लाल मुनि देवी ने तीनों को बहला-फुसला कर रखा लिया था. सूरज को पटना स्थित मनेर में एक घर में नौकर के रुप में रखवा दिया था. हरेक माह लालमुनि पैसे वसूली करती थी.
वहीं तीनों के गायब होने के बाद राज कुमार झा ने नगर थाने में सनहा दर्ज कराया था. समस्तीपुर पुलिस ने 8 अप्रैल को सूरज को बरामद किया गया था. उसकी बरामदगी के बाद पूरे मामले से परदा उठ पाया. वही सूरज की बरामदगी के बाद दोनों बहने अभी भी लालमुनि के चंगुल में है. बेटी की बरामदगी को लेकर राज कुमार झा पुलिस के वरीय अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा था.