मुजफ्फरपुर: शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग ने तीन सौ शिक्षकों के वेतनमान की फाइल पर मुहर लगा दी है. इसका लाभ मिलने वाले शिक्षकों की फाइल की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रखंडों से प्राप्त सूची के आधार पर फाइनल सूची तैयार की जा रही है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी से प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति से संबंधित सूची की विवरणी मांगी है. 20 मई तक वेतनमान की सूची तैयार कर प्रकाशित करने को कहा गया है.
वेतनमान में प्रोन्नति नहीं मिलने वाले शिक्षकों के लिये बीइओ को सभी सूचनाओं के साथ वेतनमान से संबंधित सूची व स्नातक का अंक पत्र व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया था. इस सूची के उपलब्ध होते ही शिक्षकों के प्रवरण वेतनमान पर शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी.
इधर, अभी भी वेतनमान दिये जाने के लिए कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने शिक्षकों की सूची नहीं दी है. इस कारण शिक्षकों को परेशानी हो रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीइओ को रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने को कहा है.