मुजफ्फरपुर: घरों के दरवाजे पर भरा नाले का पानी, दूर तक उठती गंदगी की सड़ांध, मच्छरों की भरमार, स्वच्छ पानी का अभाव. यही हालात है शहर के वार्ड 34 का. ऐसे में नगर निगम को टैक्स देना उचित नहीं है.
यह निर्णय रविवार को वार्ड के आमगोला स्थित स्मृति भवन में हुई प्रबुद्ध लोगों की बैठक में लिया गया. पहले निगम प्रशासन सुविधा दे. उसके बाद ही टैक्स का भुगतान किया जायेगा. इस दौरान सात सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया. इसका संयोजक विनोद कुमार सिंह पटेल को बनाया गया. वह वार्ड की समस्याओं से निगम प्रशासन व डीएम को अवगत करायेंगे. इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ तो जन आंदोलन करेंगे.
पूर्व उप कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि टैक्स वसूली के परचे पर लिखा रहता है कि जल ही जीवन है, लेकिन यहां तो कई इलाकों में जलापूर्ति की योजना भी नहीं है. कई जगहों पर पाइप लाइन भी नहीं बिछायी गयी. इसके बाद भी टैक्स वसूला जा रहा है. शंकरपुर पूर्वी मुहल्ले में जल निकासी का कोई साधन नहीं है. लोग समस्याओं से परेशान हैं.