27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले आसमान के नीचे दो लाख क्विंटल धान

मुजफ्फरपुर: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को एक माह गुजर गये. इसके बाद भी क्रय केंद्रों पर धान का उठाव नहीं किया गया है. इन केंद्रों पर अभी खुले आसमान के नीचे दो लाख क्विंटल धान पड़ा हुआ है. एसएफसी के जिला प्रबंधक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य खाद्य निगम के प्रबंध […]

मुजफ्फरपुर: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को एक माह गुजर गये. इसके बाद भी क्रय केंद्रों पर धान का उठाव नहीं किया गया है. इन केंद्रों पर अभी खुले आसमान के नीचे दो लाख क्विंटल धान पड़ा हुआ है. एसएफसी के जिला प्रबंधक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक को त्रहिमाम संदेश भेजा है. कैंप स्टोरेज की राशि की अविलंब मांग की गयी है.

बताया जाता है कि इसके पूर्व कैंप स्टोरेज के लिए क्रय केंद्र प्रभारियों को राशि उपलब्ध करायी गयी, लेकिन अधिक मात्र में अभी भी धान खुले आसमान के नीचे है. इस वर्ष 558420.95 क्विंटल धान की खरीदी हुई है, जिसमें 145452.95 क्विंटल धान का उठाव मिलरों ने किया है. दो लाख क्विंटल धान गोदाम परिसर में खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. 20 अप्रैल को हुई बारिश में हजारों क्विंटल धान खराब होने की आशंका क्रय केंद्र प्रभारियों ने की थी.

बताया गया है कि खुले आसमान के नीचे मीनापुर में 18000, गायघाट में 14000, बोचहां में 5000, सरैया में 10000, मोतीपुर में 12000, कांटी में 9000, कुढ़नी में 19000, साहेबगंज में 20000, औराई में 500, बंदरा में 20000 क्विंटल धान पड़ा हुआ है.

पिछले वर्ष साढ़े पांच हजार क्विंटल धान की हुई थी क्षति
बता दें कि पिछले वर्ष 2011-12 में रखरखाव ठीक नहीं रहने के कारण सात क्रय केंद्रों पर 5643.90 क्विंटल धान की क्षति पहुंची थी. इसमें मीनापुर में 1296.65, कुढ़नी में 692. 65, बंदरा में 1076.96, गायघाट में 752, कांटी में 906.42, मुरौल में 146, कटरा में 773.32 क्विंटल धान की क्षति हुई है. जिसकी कीमत 60 लाख 95 हजार 412 रुपये आंकी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें