मुजफ्फरपुर: चार एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में जिले के दो दिग्गजों में फिर टकराहट हुई है, लेकिन इस मामले में खुल कर कोई सामने नहीं आया है. दोनों ओर के प्यादों की ओर से अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मामला घाट परिवार के आलोक सिंह व विधान पार्षद दिनेश सिंह से जुड़ा है. इसमें बिल्डर भूषण झा भी शामिल हैं, जो दिनेश सिंह के साथ मिल कर शेखपुर ढाब की चार एकड़ जमीन लेना चाहते हैं. जमीन पटना के रहनेवाले शंभू सिंह की है. अहियापुर थाने में इसको लेकर दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें रंगदारी, मारपीट, रास्ता रोकने का आरोप लगाया गया है.
पहली प्राथमिकी पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी के रहनेवाले शंभू सिंह की ओर से करायी गयी है, जिसमें कहा गया है, उनकी शेखपुर ढाब में चार एकड़ जमीन हैं. उन्होंने जमीन को मधुर ट्रेनिंग कंपनी के नाम से एग्रीमेंट किया है. इस जमीन पर घाट परिवार के आलोक सिंह की नजर है. वह जमीन खुद खरीदना चाह रहे हैं, लेकिन सही दाम नहीं दे रहे हैं. शुक्रवार को वह पटना में थे, तभी उन्हें सूचना मिली, जमीन के पास कुछ लोग दीवार खड़ी कर रहे हैं.
इस पर वह पटना से मुजफ्फरपुर आये और अपने मित्र भूषण झां के साथ जमीन पर पहुंचे. वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे, जिनके बारे में मैं नहीं जानता हूं, लेकिन वह सामने आयेंगे तो पहचान लूंगा.
हम लोगों को मौके पर देख कर उन लोगों ने आलोक सिंह को फोन कर दिया. इसके बाद आलोक सिंह लाल रंग की कार से चार-पांच लोगों के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने पहुंचते ही अपने लोगों से हमारी पिटाई करने को कह दिया. इस पर उनके लोग हमारे ऊपर टूट पड़े. इस दौरान मेरे हाथ से सोने का ब्रेसलेट, जेब से दस हजार रुपये निकाल लिये. इन लोगों ने मेरे साथी बिल्डर भूषण झा की जेब से भी बारह हजार रुपये निकाल लिये. इसके बाद आलोक सिंह ने धमकी दी, बिना उनकी समहति के जमीन नहीं बिकेगी. जमीन बेचनी है तो पचास लाख की रंगदारी देनी होगी, नहीं तो जमीन पर आने नहीं दिया जायेगा.
दूसरी प्राथमिकी, शेखपुर के राजू सहनी की ओर से करायी गयी है. इसमें राजू सहनी ने लिखा है, यूबी टावर के मालिक व बिल्डर भूषण झा व शंभू सिंह ने शुक्रवार को उन लोगों का रास्ता बंद कर दिया. इसका जब उन लोगों ने विरोध किया तो पिस्तौल दिखायी गयी. साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गयी. इस दौरान बिल्डर भूषण झा बार-बार बोल रहे थे, हमने विधान पार्षद दिनेश सिंह के के साथ हिस्सेदारी में जमीन ली है. किसी की नहीं चलने देंगे. यह कहते हुये, इन लोगों ने गांव के लोगों को भी धमकाया.
घाट परिवार के आलोक सिंह का कहना है, शंभू सिंह की शेखपुर ढाब में चार एकड़ जमीन है, लेकिन उसमें जाने का रास्ता नहीं है. इस वजह से उन्होंने पहले जगदीश सहनी से ही जमीन का सौदा किया गया था, लेकिन बाद में भूषण झा व दिनेश सिंह के साथ जमीन का सौदा कर लिया. इसके बाद से जबरन रास्ते पर कब्जे का प्रयास इन लोगों की ओर से किया जा रहा है. शुक्रवार को हमें, 10 से 12 लोगों ने फोन कर सूचना दी, बिना नंबर की गाड़ी से कुछ लोग हथियार के साथ शेखपुर ढाब में हैं. जबरन जगदीश सहनी के जमीन पर रास्ता बनाने की धमकी दे रहे हैं. इसकी सूचना पर हम वहां पहुंचे. वहां देखा कि भूषण झा तीन सरकारी अंगरक्षक के साथ खड़े हैं. 10-12 अन्य लोग भी उनके साथ थे, जिसमें एमएलसी दिनेश सिंहका बेटा भी था. जगदीश सहनी को अपने जमीन पर दीवार खड़ी करने से रोक रहे थे. वहां पर पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस लोगों को यह कर चली गयी कि आपलोग आपस में मामला सुलझा ले. लेकिन ये लोग दीवार बनाने से रोकने पर अड़े थे. इस पर कुछ लोग उलझ पड़े. दोनों पक्ष के बीच भिड़ंत हो गयी. तीन-चार लोग भूषण झा की पिटाई कर दी.