17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैपमैन स्कूल में एडीएम व डीइओ ने की जांच

मुजफ्फरपुर: चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय में विवाद थम नहीं रहा है. अधिकारी लगातार जांच करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती. प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्पा प्रसाद व शिक्षकों का आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है. यहां सभी अपने दावों को सही ठहराते हैं. दोनों गुटों के टकराव में प्रशासन व शिक्षा विभाग लाचार दिखता है. प्रशासन व शिक्षा […]

मुजफ्फरपुर: चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय में विवाद थम नहीं रहा है. अधिकारी लगातार जांच करते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती. प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्पा प्रसाद व शिक्षकों का आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है. यहां सभी अपने दावों को सही ठहराते हैं. दोनों गुटों के टकराव में प्रशासन व शिक्षा विभाग लाचार दिखता है.

प्रशासन व शिक्षा विभाग ने एक बार फिर प्रभारी प्राचार्या की शिकायत पर शुक्रवार को जांच की. करीब डेढ़ बजे एडीएम आपदा भानुप्रताप सिंह जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने बारी-बारी से सभी योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान कई कर्मियों से पूछताछ हुई. बड़ा बाबू अजय राय को बुलाकर पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल के वितरण की जानकारी ली.

लेकिन एडीएम आपदा के समक्ष भी प्रभारी प्राचार्या ही हावी रही. वहकह रही थी, हमें यहां से हटाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन हम इतने कमजोर नहीं हैं. फिर जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी जांच के लिए करीब ढ़ाई बजे पहुंचे. इन्होंने भी सभी पक्षों से जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन कोई निष्कर्ष पर अधिकारियों की टीम नहीं पहुंची. डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि जांच प्रक्रिया में है. जांच अभी पूरी नहीं हुई है. एडीएम आपदा ने बताया कि प्रभारी प्राचार्या की शिकायत पर जांच की गई. जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें