मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच-57 मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर चकहसन गांव के समीप शुक्रवार को बोलेरो की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, बोलेरो के सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार एक महिला व दो बच्चों सहित छह लोग जख्मी हो गये.
सूचना पाकर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को बोलेरो से बाहर निकाल कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक व्यक्ति की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी चतुरी पुनास गांव के मिश्रीराम (60) के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के लहवाक गांव के निरसत रहमान खान के पुत्र मुन्ना खान(40),पत्नी रवीना खातून (30) ,पुत्र मन्नू खान (6) व अरमान खान (4) और निसार खान के पुत्र नौशाद आलम (30), सवीर खान के पुत्र लादेन खान(30) एवं बोलेरो चालक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के शेर मो. विगो गांव के इतियाक खान के पुत्र नियुट्रन खान शामिल हैं. पुलिस ने मृतक के पुत्र सुरेश राम के बयान पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.