मुजफ्फरपुर: तूफान से बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति गुरुवार दोपहर को पटरी पर आयी. हालांकि, कई मोहल्लों की बत्ती अभी भी गुल है. बेला व खबरा फीडर से जुड़े शेरपुर व शंकरपुरी के लोग पांच दिनों से बिजली पानी के संकट से जूझने को मजबूर हैं.
बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के फेज टू की बिजली पांच दिनों के बाद गुरुवार की सुबह चालू हुई. इस कारण एक दर्जन से अधिक उद्योग प्रभावित हुए. तकरीबन पांच दिनों के अंदर दस लाख से अधिक का डीजल कारोबारियों को फूंकना पड़ा है.
फेज टू में तीन फ्लावर मिल, कोल्ड स्टोरेज, प्लेट का कारखाना, प्लास्टिक डोर सहित अन्य छोटे कारखाने हैं. इधर, बुधवार को हंगामे के बाद राजपूत टोला व बावनबीघा की बिजली बुधवार की देर रात चालू हुई. स्थानीय लोग कनीय अभियंता मुकेश कुमार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. इनका कहना था कि जेई फोन नहीं उठाते है. उनके मनमानी के कारण इस इलाके में हमेशा बिजली संकट की स्थिति रहती है. शिकायत करने पर उपभोक्ताओं को झिड़की सुननी पड़ती है.
खबरा पीएसएस से जुड़े शंकरपुरी मोहल्ला में गुरुवार देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो पाई थी. कनीय अभियंता के अनुसार रात में किसी भी वक्त बिजली चालू होने की उम्मीद है. बिजली नहीं रहने के कारण करीब पांच सौ से अधिक परिवार चापाकल के सहारे रोजमर्रा का कार्य कर रहे हैं.