11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र में लंबित हैं 5,420 मामले

मुजफ्फरपुर : थानों में दर्ज कांडों के निष्पादन की रफ्तार क्या है इसका अंदाजा मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र में प्रर्यवेक्षण के लिए लंबित कांडों के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. इस प्रक्षेत्र के कुल दस जिलों में 5,420 मामले लंबित हैं. ये आंकड़े ही यहां के पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यशीलता की पोल खोलने के लिए काफी […]

मुजफ्फरपुर : थानों में दर्ज कांडों के निष्पादन की रफ्तार क्या है इसका अंदाजा मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र में प्रर्यवेक्षण के लिए लंबित कांडों के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. इस प्रक्षेत्र के कुल दस जिलों में 5,420 मामले लंबित हैं. ये आंकड़े ही यहां के पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यशीलता की पोल खोलने के लिए काफी है.
सबसे ज्यादा लंंबित कांडों की संख्या मुजफ्फरपुर जिले में ही है. यहां माह अक्तूबर 2014 से माह अगस्त 2015 तक पर्यवेक्षण के लिए कुल 2678 मामले लंबित हैं. अगर इस जिले के पुलिस अनुमंडल, अंचल व थानों की बात करें तो यहां के अहियापुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 547 मामले लंबित हैं, इसके बाद सदर बी अंचल में 432, पुलिस उपाधीक्षक नगर में 288, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी 35, पुलिस उपाधीक्षक में 42, सदर थाना में 297, नगर थाना में 310, पारु अंचल में 146, मोतीपुर अंचल में 103, सरैया अनुमंडल 78, सदर अंचल ए में मात्र 12, कटरा में 41, कांटी 88, मीनापुर 38, काजीमुहम्मदपुर में 86, सकरा में 88, ब्रह्मपुरा में 21,मिठनपुरा में 28 मामले लंबित हैं. जिले का एक मात्र विश्वविधालय थाना ही है जहां कोई भी कांड लंबित नहीं है.
वहीं वैशाली जिले में लंबित कांडाें की संख्या 686, सीतामढ़ी में 257, मोतिहारी में 612, बेतिया में 270, गोपालगंज में 218, सिवान में 597, बगहा 65 व शिवहर में 37 मामले लंबित हैं. प्रक्षेत्र के नक्सल प्रभावित शिवहर जिले में सबसे कम मात्र 37 मामले ही लंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें