Advertisement
कोषागार से प्रश्नपत्र, डाकघर में जमा होगी उत्तर पुस्तिका
मुजफ्फरपुर : एसएससी की सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र व अन्य सामग्री परीक्षा से दो घंटे पहले कोषागार से लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाना है, जबकि परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल प्रधान डाकघर में जमा होगा. इसकी जिम्मेदारी गश्ती दंडाधिकारियों को दी गयी है. किसी गश्ती दंडाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्य […]
मुजफ्फरपुर : एसएससी की सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र व अन्य सामग्री परीक्षा से दो घंटे पहले कोषागार से लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाना है, जबकि परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल प्रधान डाकघर में जमा होगा. इसकी जिम्मेदारी गश्ती दंडाधिकारियों को दी गयी है. किसी गश्ती दंडाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए नौ दंडाधिकारी सुरक्षित रखे गये हैं.
एसएससी मध्य क्षेत्र-इलाहाबाद की सिपाही भर्ती परीक्षा चार अक्तूबर को जिले के 26 केंद्रों पर होगी. जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इन केंद्रों पर निगरानी के लिए नौ गश्ती दल बने हैं, जिनके लिए दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिये गये हैं. जिन गश्ती दंडाधिकारी के पास विभागीय वाहन नहीं होगा, वे उप समाहर्ता के जिला नजारत से परीक्षा के दिन सुबह सात बजे वाहन प्राप्त करेंगे. उनके साथ पुलिस टीम भी रहेगी. जिलाधिकारी ने गश्ती दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुबह 10 बजे होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 7.30 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर 12 बजे कोषागार से प्रश्नपत्र व अन्य सामग्रियां प्राप्त कर केंद्रों तक पहुंचाएंगे.
पहले ही चिह्नित कर लें बंडल : दोनों पालियों की परीक्षा के लिए अलग-अलग रंग के प्रश्नपत्रों का बंडल बनाया गया है. डीइओ व कोषागार पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है कि पहले से ही बंडल को चिह्नित कर लेना है, ताकि परीक्षा के दिन वह बंडल आसानी से गश्ती दल को हस्तगत कराया जा सके.
दो घंटा पहले पहुंचें स्टेटिक दंडाधिकारी : डीएम ने स्टेटिक दंडाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पहुंचने का निर्देश दिया है. कहा है कि परीक्षा केंद्र पर जांच-पड़ताल के बाद ही परक्षार्थियों को अंदर जाने दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement