मुजफ्फरपुर: चक्कर रोड स्थित रसुलपुर जिलानी में भादो आमावश्या के मौके पर सृष्टि पर्व के रूप में मनाया गया. यहां अनवरत हवन कार्यक्रम चला. इसमें 52 प्रकार की लकड़ी और 164 प्रकार की हवन सामग्री का प्रयोग हुआ. सृष्टि रचयिता भगवान शिव की सृजनात्मक कृति का भक्तों ने गुणगान किया. भक्ताें ने कहा, देवादिदेव महादेव की पूजा अति दुर्लभ है.
इनकी पूजा से नई चेतना आती है. ऊर्जा का संचार होता है. लेकिन, कलयुग के इस समय में लोग भगवान शिव से विमुख हो रहे हैं. इसलिए इनसान दुख भाेग रहे हैं. यहां विधायक सुरेश शर्मा, प्रो वीसी डॉ प्रभा किरण, विधायक अत्च्युतानंद पहुंचे थे.
दादी जानकी बनीं ब्रांड एंबेसडर
मुजफ्फरपुर. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विवि की मुख्य प्रशासिका 100 वर्षीय राजयोगिगनी दादी जानकी को शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है. साथ ही, राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. दादी जानकी पहले से ही स्वच्छता को लेकर भारत सहित दुनिया के 140 देशों में मुहिम चला रही हैं. ब्रांड एंबेस्डर बनने के लिए प्रो डॉ राज नारायण राय, डॉ एन केपी सिंह, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, बीबी सिन्हा, एचएल गुप्ता ने दादी को बधाई दी है.