Advertisement
आज आयेंगे राज्यपाल, सुरक्षा कड़ी
मुजफ्फरपुर : सूबे के राज्यपाल रामनाथ कोविंद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. वे साढ़े दस बजे सिंकदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे. सुबह ग्यारह से दोपहर साढ़े बारह के बीच गर्वनर कुलपति व प्रतिकुलपति के अलावा विवि के अन्य अधिकारी के साथ शैक्षणिक गतिविधि के अलावा अन्य मुद्दे पर गहन समीक्षा […]
मुजफ्फरपुर : सूबे के राज्यपाल रामनाथ कोविंद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. वे साढ़े दस बजे सिंकदरपुर स्थित नेहरू स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे. सुबह ग्यारह से दोपहर साढ़े बारह के बीच गर्वनर कुलपति व प्रतिकुलपति के अलावा विवि के अन्य अधिकारी के साथ शैक्षणिक गतिविधि के अलावा अन्य मुद्दे पर गहन समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर दो बजे से ढाई बजे तक परिसदन में प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी के साथ विवि की विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे.
इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए 34 मजिस्ट्रेट व 40 पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है.
शहर में चार ड्रॉप गेट बनाया गया है. इन ड्राॅप गेट से वाहन के आगमन पर रोक रहेगी. इधर, देर शाम डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कुलपति के आगमन लेकर विवि में चल रही तैयारी की समीक्षा की.
यहां बने ड्रॉप गेट
सिकंदरपुर दक्षिणी मुख्य गेट के पास सड़क पर पूरब व पश्चिमी एक-एक ड्रॉप गेट
डीएम आवास के पास तीन मुहाने पर दोनों रोड पर ड्रॉप गेट
जूरन छपरा चौक के पास ब्रह्मपुरा जाने वाली सड़क के तीन मुहाने पर ड्राप गेट
इमलीचट्टी बस स्टैंड की ओर जाने वाले मोड़ व ब्रह्मपुरा जाने वाले मोड़ पर ड्राप गेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement