Advertisement
लिंगदोह की रिपोर्ट पर होगा छात्र संघ चुनाव
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही लड़ा जायेगा. इस संबंध में राजभवन व राज्य सरकार को पत्र भेज कर सूचना दी जायेगी. वहां से चुनाव कराने की मंजूरी मिलने के बाद तिथि तय होगी. सोमवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर गठित कमेटी ने यह […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही लड़ा जायेगा. इस संबंध में राजभवन व राज्य सरकार को पत्र भेज कर सूचना दी जायेगी. वहां से चुनाव कराने की मंजूरी मिलने के बाद तिथि तय होगी. सोमवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर गठित कमेटी ने यह फैसला लिया. कमेटी में तेरह विधायक व विधान पार्षद भी शामिल थे, लेकिन इसमें से महज एक विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ही शामिल हुए.
बैठक में लिंगदोह कमेटी के कुछ प्रावधानों का विरोध भी हुआ. सीनेट में छात्र प्रतिनिधि मुकुल शर्मा ने इसमें चार संशोधन के सुझाव दिये. इसमें चुनाव का खर्च पांच हजार से बढ़ाने, पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्रों को भी चुनाव लड़ने की छूट देने, चुनाव प्रचार के दौरान सभा व संगोष्ठी की छूट देने व चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराने का सुझाव शामिल था. कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट व यूजीसी का साफ निर्देश है कि लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव होना चाहिए. यदि इन संशोधनों को लागू कर दिया गया, तो इससे उसकी आत्मा प्रभावित होगी. हालांकि, जब इसको लेकर विवाद बढ़ा तो फैसला लिया गया कि सरकार से चुनाव की मंजूरी के बाद इन सुझावों पर विचार किया जायेगा. अध्यक्षता कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने की.
मौके पर कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा, हरेंद्र कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement