11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी टिकट मामला: सर, पैसा देते ही दे दिया टिकट

मुजफ्फरपुर : यूटीएस काउंटर से जारी जाली टिकट मामले की जांच शुरू हो गयी है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने इसकी जांच करने के लिए सोनपुर मंडल से सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी सुजीत कुमार को सोमवार को जंकशन पर भेजा. श्री कुमार ने काउंटर नंबर पांच पर कार्यरत कर्मचारी राजीव रंजन गिरि से पूछताछ की. […]

मुजफ्फरपुर : यूटीएस काउंटर से जारी जाली टिकट मामले की जांच शुरू हो गयी है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने इसकी जांच करने के लिए सोनपुर मंडल से सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी सुजीत कुमार को सोमवार को जंकशन पर भेजा. श्री कुमार ने काउंटर नंबर पांच पर कार्यरत कर्मचारी राजीव रंजन गिरि से पूछताछ की.

पूछताछ में श्री गिरि ने बताया कि जाली टिकट उसके काउंटर से जारी नहीं हुआ है. जिस सीरीज से इन्होंने टिकट बना है, उसमें टिकट शामिल नहीं है. उनसे पूछताछ के बाद एसीएम ने रिपोर्ट बना सीनियर डीसीएम को भेज दी है. हालांकि, अभी तक राजीव रंजन गिरि पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. लेकिन सोमवार को उन्हें किसी भी टिकट काउंटर पर नहीं बैठाया गया था.

आरपीएफ कर रही सीसीटीवी कैमरे से जांच. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया सोमवार को यूटीएस काउंटर पर फिर जांच करने पहुंचे. जांच के दौरान उन्होंने यूटीएस काउंटर की तलाशी ली. श्री करोसिया ने राजीव रंजन गिरि से भी पूछताछ की. पूछताछ में श्री गिरि ने अपना बयान दिया कि वे छह बजे सुबह से दो बजे तक ड्यूटी पर थे. उन्होंने बताया कि उसके काउंटर से बरामद जाली टिकट जारी नहीं किया गया है. पूछताछ के बाद सब इंस्पेक्टर ने यूटीएस काउंटर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. सीसीटीवी कैमरे में टिकट कटाने वाले मो जहांगीर साह की पहचान की जा रही थी.
जहांगीर से ली घटना की जानकारी . जहांगीर ने बताया कि सर, हम जैसे ही काउंटर नंबर पांच के पास पहुंचे. काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने हमसे पूछा, कहां का टिकट चाहिए. हमने कहा, मुंबई के लिए दो टिकट चाहिए. हमने एक हजार नोट निकाल कर दिया. नोट देते ही अंदर से पैसा काट कर दो टिकट दे दिया गया. हमने जब दस रुपये अधिक लेने की बात कही, तो खुदरा नहीं होने की बात कही गयी. जहांगीर ने पुलिस को बताया कि उसे टिकट महज दो सकेंड में दिया गया. कोई मशीन नहीं चली. जहांगीर से पूछताछ के बाद रेल पुलिस की शक की सूई राजीव रंजन गिरि की ओर जा रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें