Advertisement
ऑफर का लालच देकर बुलाया, फिर किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आठ जून को हुई चोरी के आरोप में अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर एक युवक को समस्तीपुर रेलवे पुलिस व अहियापुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित युवक को ऑफर का लालच देकर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित […]
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आठ जून को हुई चोरी के आरोप में अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर एक युवक को समस्तीपुर रेलवे पुलिस व अहियापुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित युवक को ऑफर का लालच देकर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है.
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आठ जून को मोबाइल व लैपटॉप की चोरी हुई थी. इस मामले में समस्तीपुर रेलवे पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी. सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने पता किया कि चोरी का मोबाइल अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर एक युवक चला रहा है. युवक का नाम राधे मुरारी है व वह जीरोमाइल चौक पर मोबाइल की दुकान है.
इस पर समस्तीपुर रेलवे थानाध्यक्ष संजय सिंह, एसआई द्वारिका प्रसाद शर्मा व अहियापुर थाने के दरोगा सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में राधे को फोन किया गया. फोन पर उसे ऑफर का लालच देकर जीरोमाइल चौक के पास बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के कई मोबाइल व कीमती सामान बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement