मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि को नैक मूल्यांकन कराने की पहल का जल्द ही इनाम मिलने जा रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) ने नैक मूल्यांकन करा चुके विश्वविद्यालयों को 20-20 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है. बुधवार को राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने सूबे के तीन कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें बीआरए बिहार विवि के अलावा मगध व ललित नारायण मिथिला विवि शामिल थे.
बैठक में तीनों विवि के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. बीआरए बिहार विवि का प्रतिनिधित्व बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने किया. तीनों में से ललित नारायण मिथिला विवि इकलौता विवि है, जिसे ग्रेड (बी) भी हासिल हो चुका है. वहीं अन्य दोनों विश्वविद्यालयों का पियर टीम निरीक्षण कर चुकी है.
जल्द ही इनकी ग्रेडिंग होनी है. तिलकामांझी विवि भागलपुर का नैक मूल्यांकन अगले माह होना है. उसने भी रुसा से मिलने वाली 20 करोड़ रुपये की राशि के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया. अधिकारियों का तर्क था कि नैक मूल्यांकन के लिए जिन विश्वविद्यालयों या कॉलेजों का पियर टीम निरीक्षण कर चुकी है, उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा. दो सितंबर को राज्य सरकार नई दिल्ली में होने वाली रुसा की बैठक में तीनों विश्वविद्यालयों का प्रस्ताव रखेगी. उसी के आधार पर राशि जारी की जायेगी. इसके लिए बुधवार राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने विवि प्रशासन से प्रस्ताव मांगा था.
विवि की ओर से बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार पटना गये व विभाग को प्रस्ताव की कॉपी सौंपी. विभाग यह कॉपी दो सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली रुसा की बैठक में अधिकारियों को सौंपेगी. इसी के आधार पर रुसा राशि रिलिज करेगी. बीआरए बिहार की तरह नैक मूल्यांकन करा चुके ललित नारायण मिथिला विवि व मगध विवि को भी यह लाभ मिलेगा. दोनों कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भी प्रस्ताव की कॉपी विभाग को सौंपी है.
पूरे होंगे कई लंबित काम
विवि की ओर से रुसा के लिए जो प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, उसमें सबसे अधिक 7.40 करोड़ जीर्णोद्धार कार्य के लिए रखा गया है. इस राशि से पीजी विभागों के साथ-साथ पीजी ब्वॉयज व गल्र्स हॉस्टल, गेस्ट हाउस, सेंट्रल लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार का प्रस्ताव था. इसमें से उधार पर पैसे लेकर काफी काम हो चुके हैं. वहीं शेष राशि मिलने के बाद पूरी की जायेगी. वहीं प्रस्ताव में चार करोड़ भवनों की मरम्मत के लिए रखा गया है. छह करोड़ से विवि में नयी सुविधाओं का विकास होना हैं. वहीं शेष 2.6 करोड़ की राशि खेल सामग्री, कंप्यूटर, किताब व जर्नल खरीद में खर्च की जानी है.
छह कॉलेजों को मिलेंगे दो-दो करोड़
विवि की तरह उन कॉलेजों को, जिनका नैक मूल्यांकन (न्यूनतम बी ग्रेड) हो चुका है, रुसा की ओर से पहली किस्त के रूप में दो-दो करोड़ रुपये मिलना तय है. बीआरए बिहार विवि में सात कॉलेजों का भी नैक मूल्यांकन हो चुका है. इसमें एलएस, एमडीडीएम, आरडीएस, एमएस कॉलेज मोतिहारी, आरएन कॉलेज हाजीपुर, एलएन कॉलेज भगवानपुर व बीएमडी कॉलेज दयालपुर शामिल है. इसमें बीएमडी कॉलेज को नैक का सी ग्रेड मिला है. इस कारण उसे दो करोड़ की राशि से वंचित होना पड़ेगा. वहीं अन्य छह कॉलेजों ने अपना प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपी चुकी है.