मुजफ्फरपुर: वोट के अधिकार व महत्व की जानकारी देने के लिए शिक्षक दिवस (पांच सितंबर) को जिले के सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता को आमंत्रित किया जायेगा.
मौके पर बच्चे अपने अभिभावक से वोट करने के लिए संकल्प दिलायेंगे. इसके लिए सात लाख आठ हजार संकल्प पत्र मुद्रित कराया जा रहा है. यह जानकारी डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वीप कोषांग की समीक्षा के दौरान दी. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में चुनाव में वोट के अधिकार विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, क्विज, वाद-विवाद व रंगोली प्रतियोगिता होगी. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये गये हैं. 25 अगस्त तक संकल्प पत्र प्राप्त कर दो सितंबर तक सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. भरे हुए संकल्प पत्र स्वीप कोषांग में जमा किये जायेंगे. सभी छात्रों के अभिभावक का नाम व मोबाइल नंबर की सूची भी तैयार की जायेगी.
अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ
सद्भावना दिवस के अवसर पर गुरुवार को डीएम धर्मेद्र सिंह ने पदाधिकारी व कर्मचारी को सद्भावना के साथ काम करने की शपथ दिलायी. मौके पर जिला स्तर के सभी अधिकारी व कार्यालय सहायक उपस्थित थे.