Advertisement
भिखनपुरा में बिजली का तार टूटा, हंगामा
मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े 33 हजार केवीए का तार सोमवार की शाम टूट गया. तार टूटने के बाद भिखनपुरा उत्तरी गांव में भारी खतरा टला. इसके बाद लोग बिजली कंपनी की कार्यशैली के विरोध में हंगामा करने लगे. लोगों की मांग थी कि तार खतरनाक है. यहां एक और पोल लगाने की जरू […]
मुजफ्फरपुर : भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े 33 हजार केवीए का तार सोमवार की शाम टूट गया. तार टूटने के बाद भिखनपुरा उत्तरी गांव में भारी खतरा टला. इसके बाद लोग बिजली कंपनी की कार्यशैली के विरोध में हंगामा करने लगे. लोगों की मांग थी कि तार खतरनाक है. यहां एक और पोल लगाने की जरू रत है. हालांकि एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया.
तार टूटने के साथ ही, भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े बेला पीएसएस करीब 5.30 बजे ब्रेक डाउन हो गया.इस कारण, नारायणपुर, बेला, मुशहरी, मिस्कॉट फीडर में बिजली गायब हो गई. मुशहरी फीडर भी बंद हो गया. देर रात कर बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. लोगों को काफी परेशानी हुई. पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि बिजली के टूटे तार को ठीक करने के लिए ऑपरेशन एंड मेंटनेंस टीम लगी हुई है. उसे ठीक कर लिया जायेगा.
हरदी फीडर से बिजली नहीं
हरदी 11 केवीए फीडर को मंगलवार को शट डाउन में रखा जायेगा. यहां सुबह नौ बजे से पांच बजे तक काम होना है. 220 केवी के टावर का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण इस फीडर से जुड़े करीब 10 गांवों को बिजली नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement