Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगी मौत की गुत्थी
मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश के बनारस सिटी के शिवहर थाना क्षेत्र में मिली शशिरंजन के मौत की गुत्थी अब उलझ गई है. बनारस पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी दे सकेगी. शनिवार को पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराते हुए शव को उनके छोटे भाई मनीष और बड़े बेटे […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर प्रदेश के बनारस सिटी के शिवहर थाना क्षेत्र में मिली शशिरंजन के मौत की गुत्थी अब उलझ गई है. बनारस पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी दे सकेगी.
शनिवार को पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराते हुए शव को उनके छोटे भाई मनीष और बड़े बेटे प्रिंस को सौंप दिया है. शिवपुर के थानाध्यक्ष वीके चौरसिया ने बताया कि शव पर एक भी चोट के निशान नहीं थे. इसकी वजह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वही परिजनों ने शशिरंजन की हत्या होने की आशंका जताई है.
शशिरंजन अपने घर से बुधवार को बनारस पैसे लेने गये हुए थे. वह पिछले दस सालों से प्रापर्टी का काम करते आ रहे थे. मुजफ्फरपुर के गोबरसही के पास प्रभात नगर कालोनी में घर बनवाकर पूरे परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार की देर रात तक उनकी परिजनों से बात हुई.
इस बीच शुक्रवार को उनकी लाश बनारस के शिवपुर थाना क्षेत्र के एक नदी में उतराती हुई दिखाई दी. शिवपुर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया. और इसकी सूचना मुजफ्फरपुर सदर थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का राज खुल सकेगा.
मोबाइल के जरिये खुलेगा घटना का राज
शिवपुर थानाध्यक्ष वीके चौरसिया ने बताया कि उनके मोबाइल के कॉल रिकार्ड की हिस्ट्री खंगाली जाएगी. इसके बाद उनके आने का कारण और बनारस में उन्होंने किससे संपर्क किया इसकी जानकारी हो सकेगी. इसके लिए पुलिस उनके मोबाइल का सीडीआर निकालेगी. सीडीआर निकलते ही घटना की सारी सच्चई खुद-ब-खुद आ जाएगी.
प्रिजर्व होगा बिसरा
अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शशिरंजन के मौत के सही कारणों का पता पुलिस को नहीं लगेगा तो पुलिस उनका बिसरा प्रिजर्व करेगी. उनके बिसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजेगी. जिससे की मौत का सही कारण पता चल सके.
शनिवार दोपहर तक मोबाइल पर जाती रही घंटी
मौत की सूचना पर परिजन व मोहल्ले के लोगों ने उनकी मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश की तो उनका मोबाइल आन मिला. करीब दो बजे तक मोहल्ले व परिजन उनकी मोबाइल पर फोन करते रहे.
लेकिन उनका फोन नहीं उठा. इसके अलावा दो बजे दिन में करीब उनका मोबाइल अचानक स्वीच ऑफ जाने लगा. इससे एक बात को यह साफ हो गई है कि अब तक उनका मोबाइल पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. शिवपुर के थानाध्यक्ष वीके चौरसिया ने इस बात की पुष्टि भी की है.
मां, पिता और पत्नी हुई बेसुध
शशिरंजन के पिता अवधेश प्रसाद सिंह रिटायर शिक्षक है. हार्ट के मरीज होने के कारण वह इस सदमें से उबर नहीं पा रहे है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी नीलू घटना की जानकारी मिलते ही बेहोश हो गई थी.
उन्हें रह-रह कर होश आता है तो वह अपने पति की याद में बेसुध रोने लग रही है. स्थिति इस कदर हो चुकी है कि उन्हें डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ा है.
यह हाल तब है जब वह अभी पति की लाशको देखी नहीं है. लाश देखते उनका क्या हाल होगा? इस बात को सोचकर मोहल्ले के लोगों के आंखों में आंसू आ जाते है. बेटा प्रिंस बंगलौर में रहकर नौकरी करता है तो छोटा बेटा मनीष दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है. पति-पत्नी दोनों साथ रहकर एक दूसरे का दर्द बांटते थे.
मिलनसार और सरल स्वभाव के थे शशिरंजन
शशिरंजन की मौत की सूचना जिसने भी सुनी उसके कदम उनके घरों तक अपने आप बढ़ते चले गये.मोहल्लें के लोगों को सुनकर इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनकी मौत हो चुकी है.
हर कोई इस घटना से अस्तब्ध था. शशिरंजन बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के थे. मोहल्ले के हर किसी से बात करना व लोगों के बीच मिलकर रहना उनकी आदतों में शुमार था. इतना ही नहीं वह मोहल्ले में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement