Advertisement
कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले
मुजफ्फरपुर : पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा-इटारसी रेलखंड पर हुई रेल दुर्घटना को लेकर पूर्व मध्य रेल से चलने व गुजरने वाली 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 10 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे ने रेल दुर्घटना में शिकार हुए […]
मुजफ्फरपुर : पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा-इटारसी रेलखंड पर हुई रेल दुर्घटना को लेकर पूर्व मध्य रेल से चलने व गुजरने वाली 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 10 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे ने रेल दुर्घटना में शिकार हुए यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर शुरू किया है. पूर्व मध्य रेल के पटना जंकशन पर 0612-2206967 व दानापुर में 06115-232398 हेल्प लाइन नंबर शुरू कर दिया है.
इने ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
– गाड़ी संख्या 11033 पुणो-दरभंगा एक्सप्रेस
– गाड़ी संख्या 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
– गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 12149 पुणो-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12150 पटना-पुणो एक्सप्रेस
– गाड़ी संख्या 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस
– गाड़ी संख्या 13201 राजेंद्रनगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस
– गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
– गाड़ी संख्या 19050 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
– गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी
– गाड़ी संख्या 13201 राजेंद्रनगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाया इटारसी-नागपुर-भुसावल
– गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी
– गाड़ी संख्या 12142 राजेंद्रनगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाया इटारसी- भुसावल
– गाड़ी संख्या 12149 पुणो-पटना एक्सप्रेस वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी
गाड़ी संख्या 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी
गाड़ी संख्या 11066 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाया इटारसी-नागपुर-भुसावल
गाड़ी संख्या 12150 पटना-पुणो एक्सप्रेस वाया इटारसी-नागपुर-भुसावल
गाड़ी संख्या 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी
गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी
6 अगस्त को रद्द ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
मुजफ्फरपुर : खंडवा-इटारसी रेलखंड पर हुए ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण बुधवार को जंकशन पर यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में जम कर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन टाइम के दस मिनट पहले रद्द की सूचना दी गयी है.
बुधवार को गाड़ी संख्या 11033 पुणो-दरभंगा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस नहीं चली. ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, ट्रेन रद्द के बाद यात्रियों को पूरा पैसा आरक्षण काउंटर से रिटर्न कर दिया गया. एसएस सुधीर कुमार ने यात्रियों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement