Advertisement
सात लाख के कपड़े की चोरी
मुजफ्फरपुर : चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि थाना से सटी दुकान भी अब सुरक्षित नहीं रही. अहियापुर थाना से सटे जायसवाल गारमेंट्स नामक दुकान के शटर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने सात लाख से अधिक के कपड़े चोरी कर ली. आसपास के लोगों ने मंगलवार की सुबह दुकान मालिक को घटना […]
मुजफ्फरपुर : चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि थाना से सटी दुकान भी अब सुरक्षित नहीं रही. अहियापुर थाना से सटे जायसवाल गारमेंट्स नामक दुकान के शटर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने सात लाख से अधिक के कपड़े चोरी कर ली. आसपास के लोगों ने मंगलवार की सुबह दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने इस संबंध में अहियापुर थाना को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
अहियापुर निवासी जगदीश की थाना से सटे कपड़े की दुकान है. सोमवार की रात वह दुकान बंद करके अपने घर चले गये. रात में चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ दिया और सात लाख से अधिक के कपड़ा व हजारों रुपये नगदी लेकर फरार हो गये. आसपास के लोगों ने मंगलवार की सुबह उन्हें घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि दुकान से सारे कपड़े गायब थे. लोगों का कहना है कि जब थाना के बगल में इस तरह की वारदात हो रही है तो अन्य स्थानों का क्या हाल होगा? अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जायेगा.
दिखी पुलिस की निष्क्रियता
थाना से सटे कपड़े की दुकान में हुई चोरी पुलिस की निष्क्रियता को साबित करने के लिए काफी है.चौराहे व उसके इर्द-गिर्द के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि जिस तरह चोरों ने घटना को अंजाम दिया है, उससे यह प्रतीत होता है कि कम से कम उन्हें कपड़े ले जाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा होगा. इतना ही नहीं,
कम से कम चार से अधिक चोर
इस घटना में शामिल रहे होंगे, क्योंकि इतने सारे कपड़े कोई चोर अकेले नहीं ले जा सकता.
गश्ती के नाम पर सोती है पुलिस
थाना से सटे सात लाख से अधिक की चोरी पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस अगर रात्रि गश्त करती तो इतनी बड़ी वारदात नहीं होती. लोगों का कहना है कि अहियापुर पुलिस गश्ती के नाम पर केवल सोती है. अगर ऐसा नहीं होता तो इतनी बड़ी वारदात थाना के बगल में हो रही है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement