Advertisement
तोड़फोड़ के मामले में 31 लोग नामजद
मुजफ्फरपुर : तुर्की ओपी में तोड़फोड़ के मामले में 31 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तुर्की ओपी प्रभारी राजनाथ सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तुर्की के पास रविवार की सुबह ट्रक के कुचलने से तीन महिला कांवरियों की मौत […]
मुजफ्फरपुर : तुर्की ओपी में तोड़फोड़ के मामले में 31 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तुर्की ओपी प्रभारी राजनाथ सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तुर्की के पास रविवार की सुबह ट्रक के कुचलने से तीन महिला कांवरियों की मौत हो गयी थी. इसी के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये थे. उन्होंने सड़क के किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी. साथ ही तुर्की ओपी को तहस-नहस कर दिया गया था.
तोड़फोड़ के दौरान ओपी के वायरलेस, कुर्सी-टेबुल, थाना बोर्ड, आईना, मोबाईल गाड़ी, पीएचसी का एंबुलेंस को तोड़ दिया गया था. लोगों के आक्रोश से डरकर अपना हथियार बचाने की फिराक में वहां पदस्थापित पुलिस बल को लुंगी व गंजी में पिछले दरवाजे से भागना पड़ा था. एनएच-77 पर खड़ी सैकड़ों वाहनों को क्षतिग्रस्त भी किया गया था. वहां पहुंचे बीडीओ संजीव कुमार की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त करने से लोग बाज नहीं आये.
तुर्की प्रभारी राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन लोगों को नामजद किया गया है. उनके नाम का खुलासा इसलिए नहीं किया जा रहा है, क्योंकि वो कार्रवाई से पहले फरार हो सकते हैं. पुलिस सभी नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ट्रक मालिक व ड़ाइवर का सुराग नहीं
महिला कांवरियों को कुचलनेवाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया था, लेकिन घटना के 36 घंटे के बाद भी उसके मालिक व ट्रक ड्राइवर के बारे में पता नहीं लगा सकी है. तुर्की ओपी पुलिस कागजात के आधार पर जल्द ही ट्रक मालिक तक पहुंचने की बात कर रहे है. वहीं, मामले में बेबी देवी के भाई रुपेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement