Advertisement
बाइकर्स गिरोह का मो. सोनू गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार चोरी व छिनतई की घटनाओं में पुलिस को सफलता मिली है. मिठनपुरा पुलिस ने बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दिलीप कुमार से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान मिले हैं. वहीं, मो. सोनू को कई जिलों की पुलिस तलाश रही थी. दोनों से पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : शहर में लगातार चोरी व छिनतई की घटनाओं में पुलिस को सफलता मिली है. मिठनपुरा पुलिस ने बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दिलीप कुमार से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान मिले हैं. वहीं, मो. सोनू को कई जिलों की पुलिस तलाश रही थी. दोनों से पुलिस पुछताछ कर रही है.
मो सोनू बाइकर्स गैंग का सदस्य बताया जाता है. पिछले दिनों थाने के क्लब रोड में एक साथ दो महिलाओं कुसुमलता व सुधा देवी से हुई चेन छिनतई कांड में इसका नाम आया था. उसके बाद से ही पुलिस इसे गिरफ्तारी करने की फिराक में थी. पुलिस सोनू के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह बार-बार चकमा देकर निकल जाता था. शनिवार को पुलिस इसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
मिठनपुरा पुलिस के अनुसार सोनू की तलाश कई जिलों की पुलिस कर रही है. सीतामढ़ी, दरभंगा व समस्तीपुर में भी सोनू कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. शहर के एक डीएसपी के घर में 2012 में हुए लूट कांड में भी पुलिस इसको तलाश रही थी. सोनू पर दूसरे जिले के अपराधियों को भी संरक्षण देने का आरोप है.
गिरफ्तार दिलीप भी कई मामलों में वांटेड था. इसके पास से मोतीपुर के गांधी चौक की दुकान से चोरी किया गया लैपटॉप व मोबाइल मिला है. शहर में चोरी व छिनतई की घटनाओं में दिलीप का भी नाम आ रहा था. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने दिलीप की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था. इसके लिए सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी शंभु शर्मा को लगाया था.
दिलीप बादल मार्केट के मोबाइल दुकान पर चोरी के लैपटॉप का चाजर्र खरीदने गया था. वहां भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आया, जब दुकानदार अंदर चाजर्र लाने गया तो दिलीप ने उसके दुकान से एक मोबाइल चुरा कर अपने झोले में रख लिया. इसे शंभू शर्मा ने इसे देख लिया.
कोट
सभी थानाध्यक्षों को चोरी व छिनतई में शामिल अपराधिकों को पकड़ने को कहा गया था. दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान मिला है.
रंजीत कुमार मिश्र, एसएसपी
सभी थानाध्यक्षों को चोरी व छिनतई में शामिल अपराधिकों को पकड़ने को कहा गया था. दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान मिला है.
रंजीत कुमार मिश्र, एसएसपी
मुजफ्फरपुर
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री के अवधेश कुशवाहा के अध्यक्षता में हुई जिला संचालन समिति की बैठक गरमा-गरम रही. विकास योजनाओं के क्रियान्वयंन को लेकर विधायकों में नाराजगी दिखी. विधायकों ने कहा कि संचालन समिति के बैठक के नाम पर सिर्फ औपचारिकता हुई है. सरकार योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध नहीं करा रही है. ऐसे में योजनाओं के अनुशंसा का मतलब नहीं रह जाता है. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि विधायक का आई वाश करने के लिए बैठक बुलायी गयी थी.
नतीजा सिफर रहा. वहीं औराई विधायक राम सूरत राय ने कहा कि चुनाव की घोषणा के एक महीना बचा हुआ है. ऐसे में क्या काम होगा. सरकार पैसा नहीं दे रही है. योजनाओं का शिलान्यास कर हम जनता को ठगना नहीं चाहते हैं? बैठक में विधायक बृज किशोर सिंह, सुरेश शर्मा, अशोक सिंह, वीणा देवी, राम सूरत राय, एमएलसी दिनेश सिंह, जिप अध्यक्ष चंदा देवी, प्रभारी मेयर माजीद हुसैन के साथ कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष उपस्थित थे.
जिले में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना व सेतु निर्माण योजना के तहत चल रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि 2008-09 से अब तक मुख्यमंत्री शहर विकास योजना मद में नगर निगम को 50 करोड़ 92 लाख 42 हजार राशि मिली थी, जिसमें 49.45 करोड़ रुपये की 75 योजनाएं ली गयी है.
26.71 करोड़ रुपया व्यय कर 59 योजनाओं को पूर्ण किया गया. 16 योजनाओं पर काम चल रहा है. इसी तरह नगर पंचायत कांटी को तीन करोड़ 69 लाख 3 हजार, साहेबगंज को दो करोड़ 92 लाख योजनाओं के लिए मिला था, जो पूरा हो गया है. 2015 -16 के लिए मुजफ्फरपुर निगम को 6 करोड़ 20 लाख 48 हजार, नगर पंचायत कांटी को 63 लाख 12 हजार, मोतीपुर को 46 लाख 32 हजार व साहेबगंज को 37 लाख 65 हजार का आबंटित किया गया है.
इधर, 25 लाख से कम लगात के सेतु निर्माण के लिए बैठक के दौरान नगर निगम को 3.92 करोड़, नगर पंचायत कांटी को 49.77 लाख, नगर पंचायत मोतीपुर को 1.11 करोड़ नगर पंचायत साहेबगंज को 81 लाख रुपया उपलब्ध कराने की बात मंत्री ने कहा. इसके लिए योजनाओं की सूची विधायकों व नगर पंचायत अध्यक्षों को योजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का आग्रह किया. श्री कुशवाहा ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले योजनाओं का टेंडर करा कर काम शुरू करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement