21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम मार कर वकील समेत दो की हत्या

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 102 पर रौतिनिया के समीप गुरुवार की सुबह बम विस्फोट में तीन वर्ष के बच्चे समेत एक अधिवक्ता की मौत हो गयी. दोनों रौतिनिया गोरियारा के रहनेवाले थे. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने चार घंटे एनएच को जाम रखा. वे पुलिस पर लापरवाही का […]

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 102 पर रौतिनिया के समीप गुरुवार की सुबह बम विस्फोट में तीन वर्ष के बच्चे समेत एक अधिवक्ता की मौत हो गयी. दोनों रौतिनिया गोरियारा के रहनेवाले थे. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने चार घंटे एनएच को जाम रखा.

वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. सुबह लगभग नौ बजे गोरियारा निवासी अधिवक्ता ब्रज किशोर शर्मा उर्फ मदन शर्मा (45) कचहरी जाने के लिए बस पकड़ने अपने बड़े भाई नवल शर्मा के साथ बाइक से गये. उन्हें सड़क पर छोड़ कर जैसे ही नवल शर्मा घर के लिए चले कि पीछे से जोरदार धमाके की आवाज सुनायी दी. पीछे मुड़कर देखा तो मदन शर्मा लहुलूहान हो सड़क पर गिरे पड़े थे. जब तक कोई कुछ समझता दो और धमाके हुए. इसमें मायके से लौट रही टुनटुन महतो की पत्नी के पीछे-पीछे चल रहा साढ़े तीन वर्ष का पुत्र आशिक बम की चपेट में आ गया. उसके चीथरे उड़ गये. साथ ही गोरियारा निवासी साइकिल मिस्त्री किशोरी ठाकुर भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया. यह सब इतनी तेजी में हुआ कि लोग समझ ही नहीं पाये.

घटनास्थल पर दो-दो लाशें पड़ी थीं.कुछ लोगों का कहना है कि बम फेंकने वाले बोलेरो पर सवार थे. उन्होंने जान बुझ कर अधिवक्ता पर बम फेंका. वहीं कुछ लोगों के मुताबिक हमलावर दो बाइकों पर सवार थे. वे बम मारने के बाद छपरा की ओर भाग निकले. लोगों का कहना है कि घटना के पीछे भूमि विवाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें