11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोते के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर भटक रहे सीताराम

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के तिरहुत कॉलोनी में इंजीनियरिंग छात्र शशांक शेखर की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस अबतक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इकलौते बेटे की हत्या से परिवार पूरी तरह बेसुध पड़ा है. शशांक के बीमार पिता पहले से ही बेड पर हैं. घटना के बाद मां […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर के तिरहुत कॉलोनी में इंजीनियरिंग छात्र शशांक शेखर की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस अबतक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इकलौते बेटे की हत्या से परिवार पूरी तरह बेसुध पड़ा है.

शशांक के बीमार पिता पहले से ही बेड पर हैं. घटना के बाद मां प्रमिला को हार्ट अटैक हो चुका हैं. शशांक के दादा सीताराम ठाकुर बुढ़ापे में न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. लेकिन पुलिस इस मामले पर अबतक खामोश है.

इंजीनियरिंग छात्र शशांक शेखर की 21 जुलाई की रात उसके घर में घुसकर निर्ममता से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में शशांक के दादा सीताराम ठाकुर ने पड़ोस के शुभम व विक्की सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था.

घटना के बाद से विक्की व शुभम घर से फरार हैं. उनके घरों में ताला बंद है. जबकि पीड़ित के घर में स्थिति ऐसी है कि कोई पैरवी करने वाला नहीं है. बुढ़ापे में दादा सीताराम ठाकुर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पर गुहार तो लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस उनकी नहीं सुन रही है.

हालात ऐसे हो गये हैं कि अब वे बिल्कुल टूट चुके हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से परिवार बेहद चिंतित है. सूत्रों की मानें तो पुलिस इस मामले में मोबाइल के जरिए हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. लेकिन पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि वह अभियुक्तों को बचा रही है. अगर ऐसा नहीं होता तो नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेती. अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि अबतक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें