11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर सूचना बीलिस इंट्रेस टेस्ट स्थगित

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बीलिस) की प्रवेश परीक्षा आखिरी समय में स्थगित कर दी गयी. उस समय केंद्र पर दर्जनों की संख्या में छात्र आ चुके थे. विवि अधिकारियों को भी परीक्षा स्थगित होने की सूचना नहीं थी. जब वे केंद्र पर पहुंचे, तब वहां नोटिस चिपका […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बीलिस) की प्रवेश परीक्षा आखिरी समय में स्थगित कर दी गयी. उस समय केंद्र पर दर्जनों की संख्या में छात्र आ चुके थे.
विवि अधिकारियों को भी परीक्षा स्थगित होने की सूचना नहीं थी. जब वे केंद्र पर पहुंचे, तब वहां नोटिस चिपका पाया. इस संबंध में जब केंद्राधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने लिख कर दिया कि ऐसा कुलपति के मौखिक आदेश से किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम से एक बार फिर विवि का परीक्षा सिस्टम सवालों के घेरे में है.
बीलिस की इंट्रेस परीक्षा केंद्रीय पुस्तकालय में सुबह दस बजे से होनी थी. नौ बजे तक केंद्र पर मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, महुआ, हाजीपुर सहित अन्य जगहों से दर्जनों छात्र आ चुके थे. साढ़े नौ बजे सीसीडीसी डॉ तारण राय कर्मियों के साथ प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेकर केंद्र पर पहुंची, लेकिन वहां ताला जड़ा था. वहीं गेट के पास दीवार पर एक नोटिस थी, जिस पर सोमवार की परीक्षा स्थगित होने व यह परीक्षा अब तीन अगस्त को होने की सूचना अंकित थी.
सीसीडीसी ने तत्काल सेंट्रल लाइब्रेरी के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ पीके राय को फोन कर बुलाया. वह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक केंद्र पर रही.
इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर इंचार्ज से परीक्षा स्थगित करने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि कुलपति से बातचीत हुई थी.
राजद के बिहार बंद को देखते हुए उन्होंने इसके लिए मौखिक आदेश दिया था. सीसीडीसी के कहने पर उन्होंने यह बात लिखित रू प में भी दी. रोचक बात यह है कि परीक्षा एक घंटे की थी. सीसीडीसी सहित अन्य अधिकारी व परीक्षा देने आये छात्र करीब ढाई घंटे तक केंद्र पर मौजूद रहें. इस दौरान वहां बंदी का कोई असर नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें