गायघाट (मुजफ्फरपुर): जहरीला खाना खाने से भाई व बहन की मौत हो गयी, जबकि मां व छोटे भाई की हालत गंभीर है. घटना मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके के मैठी हरिजन टोली की है. दोनों बच्चों की मौत इलाज के लिए ले जाते समय हो गयी, जबकि मां व छोटे भाई का इलाज मेडिकल में चल रहा है. घटना के बाद से गांव में सनसनी है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरोप पड़ोसियों पर लगा कि उन्होंने खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के बाद से पड़ोसी परिवार समेत फरार हो गया है.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात रीतलाल राम के घर में रोटी व आलू-सोयाबीन की सब्जी बनी थी. सभी ने उसे खाया, लेकिन भोजन के बाद रीतलाल राम की पत्नी सिया देवी व तीन बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टियां होने लगी. हालत लगातार बिगड़ते देख रात में ही उन्हें एसकेएमसीएच ले जाया गया, लेकिन मेडिकल पहुंचने से पहले ही दीपक कुमार (12 ) व साधनी कुमारी (08 ) की मौत हो गयी, जबकि गंभीर स्थिति में सिया देवी व उसके बेटे श्रीराम (04) का इलाज चल रहा है.
घर में मौजूद रीतलाल की पुत्री सजनी कुमारी (14) ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके परिवार का पड़ोसी लखन राम के साथ झगड़ा हुआ था. उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. उसी ने खाने में जहर मिला दिया है. इस संबंध में बच्चों की बुआ सुनयना देवी ने गायघाट थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला और स्पष्ट हो सकेगा.
शव रख जताया विरोध
दो बच्चों की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह आरोपित लखन राम के दरवाजे पर दोनों बच्चों का शव रख दिया. ग्रामीण आक्रोशित थे. इधर, आरोपित परिवार समेत फरार हो गया. करीब तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. मौके पर पहुंची विधायक वीणा देवी व जदयू नेता अशोक कुमार सिंह ने घटना को दुखद बताया. निष्पक्ष जांच की मांग की.