लोगों की सोच में भी परिवर्तन हुआ है. निगम को लोगों ने होल्डिंग टैक्स देना शुरू कर दिया है. अब निगम भी नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने में दिन-रात लगा है. इसी का परिणाम है कि इस बार बारिश में भी धर्मशाला चौक, इस्लामपुर व मोतीझील जैसे शहर के निचले इलाके में पानी नहीं लग रहा है.
Advertisement
वार्डो में होंगे 12 सफाईकर्मी
मुजफ्फरपुर: शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की कवायद तेज हो गयी है. मेयर वर्षा सिंह ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए हर वार्ड को तीन-तीन अतिरिक्त सफाई कर्मी दिये हैं. इसके बाद अब नौ की जगह प्रत्येक वार्ड में 12 सफाई कर्मी नियमित रू प से […]
मुजफ्फरपुर: शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की कवायद तेज हो गयी है. मेयर वर्षा सिंह ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए हर वार्ड को तीन-तीन अतिरिक्त सफाई कर्मी दिये हैं. इसके बाद अब नौ की जगह प्रत्येक वार्ड में 12 सफाई कर्मी नियमित रू प से काम करेंगे. इसकी जानकारी मेयर ने दीपक सिनेमा रोड स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. मेयर ने कहा कि एक साल के अंदर शहर की व्यवस्था बदली है.
मेयर ने कहा, एक माह के भीतर शहर में एलक्ष्डी लाइट लगाने के साथ जगह-जगह वेपर लाइट लगाये जायेंगे. इसके लिए आठ सौ वेपर लाइट का टेंडर हुआ है. वहीं एलक्ष्डी लाइट लगाने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रलय के अधीन काम करने वाली निजी एजेंसी के साथ करार हुआ है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्षद राजा विनीत, मो अब्दुल्ला, इकबाल कुरैशी आदि मौजूद थे.
टेंडर को भेजी गयी 18 करोड़ की योजनाएं : मेयर ने बताया कि छह माह के अंदर 18 करोड़ की योजनाओं का चयन कर टेंडर में भेजा गया है. करीब 20 करोड़ की योजनाओं का और टेंडर होगा. इसके लिए योजनाओं के चयन का सिलसिला जारी है.
मेयर ने बताया कि मुद्रांक शुल्क के साथ-साथ चतुर्थ वित्त योजना से भी शहर के विकास पर राशि खर्च की जायेगी. मेयर ने बताया कि सुपर सकर मशीन से शहर के जाम नालों की उड़ाही हुई है, लेकिन फिलहाल मशीन को किराया पर मंगा प्रयोग किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष में निगम 14 वें वित्त से मशीन की खरीदारी की जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement