एसजेएसआरवाइ योजना के तहत बीपीएल युवक-युवतियों को करना था प्रशिक्षित
मुजफ्फरपुर : स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ) के तहत नगर निगम की ओर से दिया जाने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम फिसड्डी साबित हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष में निर्धारित समय तक प्रशिक्षण के लिये मात्र 99 आवेदन प्राप्त हुए. छंटनी के बाद इनमें से 86 बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जबकि निगम प्रशासन के अनुसार योजना के तहत पिछले वर्ष 700 बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था. यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. यहीं नहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 17 में से मात्र पांच ट्रेडों में ही आवेदन प्राप्त हुए.
– ललितांशु –