इस आशंका को लेकर सोमवार को करीब दो सौ की संख्या में छात्र विवि पहुंचे. ये मोतिहारी, बेतिया, वैशाली जिलों में स्थित कॉलेजों से थे. इतनी संख्या में छात्रों के आने के कारण डिग्री सेक्शन में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. कई बार छात्रों के बीच नोक-झोंक व धक्का-मुक्की भी हुई. हालांकि उनकी सुध लेने लेने के लिए न तो कोई अधिकारी थे और न ही कर्मचारी उनकी सुन रहे थे. काफी मशक्कत के बाद भी जब छात्रों को अंकपत्र नहीं मिला, तो वे मायूस लौट गये.
Advertisement
फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन, नहीं मिला अंकपत्र
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एक बार फिर परीक्षा विभाग की लापरवाही सामने आयी है. विभाग ने पार्ट थर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी, लेकिन कई कॉलेजों में पार्ट टू का अंकपत्र नहीं भेजा. 14 जुलाई को फॉर्म भरने की आखिरी तिथि है. बिना अंक पत्र के सैकड़ों छात्र फॉर्म […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एक बार फिर परीक्षा विभाग की लापरवाही सामने आयी है. विभाग ने पार्ट थर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी, लेकिन कई कॉलेजों में पार्ट टू का अंकपत्र नहीं भेजा. 14 जुलाई को फॉर्म भरने की आखिरी तिथि है. बिना अंक पत्र के सैकड़ों छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं.
इधर, कई कॉलेजों में भी छात्र-छात्रओं को परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी हुई. कारण कॉलेजों को अभी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि से संबंधित कोई पत्र नहीं भेजा गया है. इसमें शहर के भी कॉलेज शामिल हैं. इस संबंध में कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि एक भी योग्य छात्र फॉर्म भरने से वंचित नहीं रहेंगे. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी जायेगी, जिसकी घोषणा जल्द होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement