मुजफ्फरपुर: बिजली की आवाजाही से परेशान बेला औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने शुक्रवार को बेला पावर स्टेशन का घेराव कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष गणोश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे उद्यमियों का कहना था कि पिछले 30 सितंबर से बेला क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काफी लचर चल रही है.
प्रत्येक दिन फीडर के शट डाउन व ब्रेक डाउन में रहने से उद्योग धंधा बंद होने की स्थिति में है. बिजली आने पर बार-बार ट्रीपिंग के कारण काम करना मुश्किल होता है. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बिजली की खराब स्थिति के कारण प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है. इसकी शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी लोकल फॉल्ट की बात बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं.
उद्यमियों का यह भी कहना था कि बिना सूचना दिये फीडर को ब्रेक डाउन में डाल दिया जाता है. जबकि नियमानुसार मेंटेनेंस कार्य के एक दिन पहले इसकी सूचना देनी चाहिए. लेकिन विभाग के कर्मी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. फॉल्ट होने पर मरम्मत में अनावश्यक देरी होती है. तार टूटने पर 24 घंटे तक बिजली गुल रहती है. इन लोगों का कहना था कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
एसकेएमसीएच ग्रिड में लगा बाउंड्री मीटर
एसकेएमसीएच ग्रिड में बाउंड्री मीटर लगाये जाने के कारण शुक्रवार को एसकेएमसीएच सहित सात पावर स्टेशन की बिजली पांच घंटे तक ठप रही. मीटर लगने के कारण सभी फीडर को शट डाउन में रखा गया था. दोपहर 12 बजे से शम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. उधर, एमआइटी फीडर लगातार दूसरे दिन ब्रेक डाउन में फंसा रहा. इसके कारण एमआइटी, ब्रrापुरा, बालूघाट व सिकंदरपुर इलाके में गुरुवार रात दो बजे के बाद बत्ती गुल रही. सिकंदरपुर फीडर दिन में ट्री कटिंग के कारण दो बजे तक बंद रहा.