यहां फाउंडेशन की ढलाई हो गयी है, लेकिन इसे मजबूत होने में कम से कम तीन सप्ताह का वक्त चाहिए. इसके अलावे काफी उपकरण सेट करना है. सूत्रों का कहना है कि अभी तक कुल कार्य को 50 फीसदी ही पूरा हुआ है, जबकि जून से ही काम चल रहा है. जुलाई शुरू होते ही बारिश शुरू हो गयी है. इसमें लोगों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई उपकरणों को जोड़ा जा रहा है. इनमें तेल भरने समेत कई कार्य बाकी है. ऐसे में भविष्य में सुरक्षा को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर लगाने वाली कंपनी सोच समझ कर काम कर रही है.
Advertisement
जुलाई तक बिजली के लिए देनी होगी धैर्य की परीक्षा
मुजफ्फरपुर: जुलाई में लोगों को बिजली के लिए धैर्य की परीक्षा देनी होगी. अभी भिखनपुरा ग्रिड से लोगों को जरू रत के हिसाब से बिजली नहीं मिलेगी. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड व मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी चाहे जो भी दावा कर ले, लेकिन हकीकत यही है. सूत्रों का कहना है कि भिखनपुरा […]
मुजफ्फरपुर: जुलाई में लोगों को बिजली के लिए धैर्य की परीक्षा देनी होगी. अभी भिखनपुरा ग्रिड से लोगों को जरू रत के हिसाब से बिजली नहीं मिलेगी. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड व मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी चाहे जो भी दावा कर ले, लेकिन हकीकत यही है. सूत्रों का कहना है कि भिखनपुरा ग्रिड में 50 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है. इस काम के लिए 15 जुलाई तक का समय डीएम से मांगा गया था, लेकिन इतने कम दिनों में ट्रांसफॉर्मर को स्थापित नहीं किया जा सकता है.
सुरक्षा दृष्टिकोण व तकनीकी कारणों से ग्रिड से बिजली की आपूर्ति हर दिन बंद करनी होगी. शट डाउन काफी देर के लिए की जा रही है. ऐसे में बिजली संकट होना तय है. हालांकि, डीएम ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 15 जुलाई तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था. ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी कर रही है. एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी का कहना है कि भिखनपुरा ग्रिड सब स्टेशन में 50 एमवीए का एक नया पावर ट्रांसफॉर्मर लग रहा है. ग्रिड को शट डाउन रखना पड़ रहा है. नया टोला, भिखनपुरा, बेला, खबरा, कुढ़नी, ढोली, मोतीपुर, माड़ीपुर, भगवानपुर, डेयरी 33 केवी फीडर के लोगों को बिजली संकट ङोलना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement