सिपाही जाम छुड़ाने में लगे थे. गेटमैन ने गुमटी को बंद करने के लिए बूमर गिराया, लेकिन वहां ऑटो के होने के कारण गुमटी बंद नहीं हो पाया.
इसी बीच ट्रेन आ गयी. गेटमैन ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेटमैन जबतक ट्रेन को रोक पाता, ट्रेन गुमटी के बीच में आ पहुंची थी. ट्रेन को आते देख जाम में फंसे लोग अपनी-अपनी गाड़ी छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे. ट्रेन बिना रुके गुमटी से गुजर गयी. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.