वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकमजोर मॉनसून के बीच सोमवार को अच्छी बारिश हुई. कमोवेश जिले के सभी स्थानों पर बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश पांच से लेकर 15 मिलीमीटर तक हुई है. आगे के दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. आठ जुलाई को कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना बन रही है. हालांकि, मॉनसून अभी कमजोर स्थिति में है. इसके बाद भी लगभग सभी स्थानों पर बादल छाये हैं. लगभग उत्तर बिहार के सभी स्थानों पर मध्यम व हल्की वर्षा हो सकती है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि आठ जुलाई तक मौसम में बदलाव होते रहेंगे. यह बारिश वैसे किसानों के लिए अधिक फायदेमंद हैं जिन्होंने धान का बिचड़ा तैयार कर रखा है. वर्षा का पानी का लाभ उठा कर धान की रोपनी कर सकते हैं. हालांकि मॉनसून की बारिश को देख किसान पिछात धान का बिचड़ा भी नर्सरी में गिरा रहे हैं. इस बीच 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पछिया व कभी-कभी पुरवा हवा चल सक ती है. आर्द्रता सुबह में करीब 65 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 60 प्रतिशत रह रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आठ जुलाई तक होगी अच्छी बारिश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकमजोर मॉनसून के बीच सोमवार को अच्छी बारिश हुई. कमोवेश जिले के सभी स्थानों पर बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश पांच से लेकर 15 मिलीमीटर तक हुई है. आगे के दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. आठ जुलाई को कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement