मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर मन स्थित खास महाल जमीन का जाली लगान रद्द होगा. मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी को अनुशंसा कर दी है.
राम इकबाल सिंह व गोदावरी देवी नाम से सात जाली लगान का मामला काफी दिनों से चल रहा था. जाली लगान निर्धारण रद्द नहीं किये जाने के कारण डीसीएलआर ने सीओ को कड़ा निर्देश देते हुए 20 मई तक रिपोर्ट देने को कहा था.
सरकारी अधिवक्ता के 30 दिसंबर 2012 के पत्रंक 267 का हवाला देते हुए डीसीएलआर ने जारी आदेश में बताया था कि परिवाद व जालफरेबी कागजात के आधार पर विभिन्न न्यायालयों में चल रहे वादों में भूधारी राम इकबाल सिंह व गोदावरी देवी के नाम से बनाये गये जाली लगान रद्द करने के निर्देश दिये गये थे.