11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पति की जान ली, अब घर जलाया

मुजफ्फरपुर: बिजली की सुविधा लोग अपने घरों को रौशन करने के लिए लेते हैं. लेकिन भीखनपुरा डीह के गायत्री नगर की मुन्नी के घर से गुजर रहे हाईटेंशन तार ने उसके जीवन की खुशियां छीन ली हैं. तार ने सात वर्ष पूर्व मुन्नी के पति शंभु प्रसाद सिंह की जान ले ली. अब मुन्नी के […]

मुजफ्फरपुर: बिजली की सुविधा लोग अपने घरों को रौशन करने के लिए लेते हैं. लेकिन भीखनपुरा डीह के गायत्री नगर की मुन्नी के घर से गुजर रहे हाईटेंशन तार ने उसके जीवन की खुशियां छीन ली हैं. तार ने सात वर्ष पूर्व मुन्नी के पति शंभु प्रसाद सिंह की जान ले ली. अब मुन्नी के घर में आग लग गयी है. इस हाईटेंशन तार के बराबर कहर ढाने से मुन्नी ही नहीं, इस मोहल्ले के अन्य परिवार भी दहशत में हैं. इन परिवारों ने बच्चों की रक्षा की गुहार लगायी है.
मुन्नी के पति की भी जा चुकी है जान . मुन्नी की जिंदगी में इस हाईटेंशन तार से बरबादी की यह पहली घटना नहीं है. सात वर्ष पूर्व 22 सितंबर 2008 को इसी तार के स्पर्शाघात से मुन्नी के पति शंभु प्रसाद सिंह की जान चली गयी थी. इस घटना ने मुन्नी के जीवन को अंधेरे में धकेल दिया. मुन्नी बेसहारा हो गयी. किसी तरह से अपने चार पुत्रियों का जीवनयापन कर रही थी, लेकिन शुक्रवार की रात लगी आग ने उसके जीवनयापन के लिए संजोए गये सामानों को भी जलाकर राख कर दिया.
मोहल्ले के अन्य लोग भी हुए शिकार . 33 केवी हाईटेंशन तार के स्पर्शाघात का शिकार मोहल्ले अन्य लोग भी हुए हैं. गायत्री नगर के विजय कुमार सिंह के दो बच्चे भी इस हाईटेंशन तार के शिकार हुए थे. 28 दिसंबर 2014 को खेलने के दौरान दोनों बच्चों के शरीर में विद्युत स्पर्शाघात से आग लग गयी. इस घटना में छह वर्षीय आदित्य उज्ज्वल व पांच वर्षीय कृष्ण कन्हैया का चेहरा, पैर, हाथ सहित शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से झुलस गये थे. दोनों बच्चों का घाव अभी भी ठीक नहीं हुआ है. इस घटना के बाद से भयवश ये दोनों बच्चे अपने इस घर में नहीं आना चाह रहे हैं.
वहीं कॉलोनी के पश्चिमी छोर स्थित मैदान में इसी जनवरी में उदय नामक एक किसान इस हाईटेंशन तार के स्पर्शाघात से झुलस गया. इस घटना में उदय अपनी बायीं आंख गंवा चुका है.
मोहल्ले के लोग शंभु प्रसाद सिंह की विद्युत स्पर्शाघात से हुई मृत्यु के बाद से ही नीचे लटक रहे तार को ऊंचा करने अथवा इसके यहां से हटाने की गुहार विभाग व जिला प्रशासन से लगा रहे हैं, लेकिन इस पर किसी भी अधिकारी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा.
शुक्रवार की रात लगी आग
शुक्रवार की रात करीब 10 बजे गायत्री नगर की मुन्नी देवी के घर में 33 हजार केवी तार में हुए स्पार्क से आग लग गयी. इसमें मुन्नी देवी के घर का अधिकांश समान जल कर राख हो गया. 33 केवी का यह हाईटेंशन तार उसके घर से सटा है. शुक्रवार की रात जब आग लगी तो मुन्नी व उसके परिवार के सभी लोगों ने किसी तरह से भागकर जान बचायी. विद्युत स्पार्क से लगी आग को बुझाना भी खतरे से खाली नहीं था. इसलिए आसपास के लोगों ने मुन्नी के घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास नहीं किया. ग्रिड से लाइन काटी गयी, तब किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.
हाईटेंशन तार के नीचे घर बनाना गैरकानूनी है. इसके लिए पटना स्थित इलेक्टोरेट विभाग से बगैर एनओसी लिये मकान का निर्माण कराना भी गैर कानूनी है.
राजेश कुमार चौधरी, पीआरओ, एस्सेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें