11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी मवि की सभी शिक्षिकाओं का होगा तबादला

मुजफ्फरपुर: डुमरी मध्य विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं का तबादला होगा. पिछले दिनों हुए विवाद के बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. इनके जगह पर शिक्षकों को रखा जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि सभी शिक्षिकाओं के सामूहिक तबादले का निर्णय लिया गया है. सभी शिक्षिकाओं के तबादले के लिए […]

मुजफ्फरपुर: डुमरी मध्य विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं का तबादला होगा. पिछले दिनों हुए विवाद के बाद शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. इनके जगह पर शिक्षकों को रखा जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि सभी शिक्षिकाओं के सामूहिक तबादले का निर्णय लिया गया है.

सभी शिक्षिकाओं के तबादले के लिए शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है. जिला प्रशासन निर्देश के बाद शिक्षा विभाग को यह फैसला लेना पड़ा.

डुमरी मध्य विद्यालय में शिक्षिका के साथ हुए मारपीट व पिस्तौल तानने के बाद विवाद हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल की अराजक स्थिति के विरोध में स्कूल के गेट पर ही धरना व प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के विरोध में ग्रामीण के बच्चे की पिटाई हुई थी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्राचार्या के आवास पर हमला कर दिया. तोड़फोड़ की व उत्पात मचाया. भारी सुरक्षा के बीच प्राचार्या को पुलिस ने बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था. इसके बाद स्कूल में शांति समिति की बैठक हुई. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने विवाद को समाप्त करने के लिए शिक्षिकाओं के तबादले का निर्णय लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें