मुजफ्फरपुर. इमली-चट्टी स्थित जिला जदयू कार्यालय में बुधवार को जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 22 जून के धरना व 24 से 30 जून तक चले परचा पर चर्चा कार्यक्रम की समीक्षा की गई. दो से 11 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रम घर-घर दस्तक को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. 13 जुलाई से 21 जुलाई तक होने वाले विधान सभा स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन को सफल का संकल्प लिया गया. जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने का कि गुरुवार से सभी प्रखंडों व पंचायतों में घर-घर दस्तक की शुरुआत होगी. बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद ने किया. बैठक में पूर्व मंत्री डॉ शीतल राम, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय सहनी, संजय मालाकार, विभात कुमार सिंह, राम नरेश मालाकार, शकुंतला गुप्ता, रवि भूषण, उमेश कुमार, हरिनारायण सिंह, बालबोध राय, प्रद्युमन कुशवाहा, अनुप कुमार सिंह आदि शामिल थे. गीता बनी सचिवमुजफ्फरपुर : गीता सहनी को जिला जदयू का सचिव मनोनीत किया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला जदयू अध्यक्ष गणेश भारती ने बताया कि इनके पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और महिला संगठन और मजबूत होगा. महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षणमुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सरकारी ठेकेदारी में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण देने व तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाना स्वागत योग्य कदम है. जिला जदयू के महासचिव शिशिर कुमार नीरज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल को क्रांतिकारी पहल बताया और कहा कि यह राजनीति में मिल का पत्थर साबित होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो से शुरू होगा घर-घर दस्तक
मुजफ्फरपुर. इमली-चट्टी स्थित जिला जदयू कार्यालय में बुधवार को जदयू जिलाध्यक्ष गणेश भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 22 जून के धरना व 24 से 30 जून तक चले परचा पर चर्चा कार्यक्रम की समीक्षा की गई. दो से 11 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रम घर-घर दस्तक को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement