17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख देसी शराब का रैपर बरामद

मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग ने नगर थाना के अंडीगोला स्थित नॉर्थ इंस्टेन रोडवेज ट्रांसपोर्ट के गोदाम में सोमवार को छापेमारी की. इसमें भारी मात्र में देसी शराब निर्माण के लिए रखे गये रैपर बरामद किये गये. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट मैनेजर ब्रजेश मिश्र के साथ गोदाम में माल को लोड, अनलोड करने वाले दो लोगों को […]

मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग ने नगर थाना के अंडीगोला स्थित नॉर्थ इंस्टेन रोडवेज ट्रांसपोर्ट के गोदाम में सोमवार को छापेमारी की. इसमें भारी मात्र में देसी शराब निर्माण के लिए रखे गये रैपर बरामद किये गये. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट मैनेजर ब्रजेश मिश्र के साथ गोदाम में माल को लोड, अनलोड करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसका मैनेजर ब्रजेश मिश्र सरैया थाना क्षेत्र के विशंभरपुर का रहनेवाला है.

छापेमारी के बाद टीम ने तिलक मैदान रोड स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस की भी जांच की. वहां से कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. इसके आधार पर विभाग इस धंधे में शामिल जिले के कई बड़े शराब के अवैध कारोबारियों के नामों का परदाफाश करने में जुट गया है. छापेमारी का नेतृत्व उपायुक्त तिरहुत एवं सारण प्रमंडल नुनू लाल चौधरी व अधीक्षक उत्पाद अरुण कुमार मिश्र कर रहे थे. टीम में दारोगा राधेकृष्ण सिंह, संजय कुमार प्रियदर्शी के अलावा सैप के जवान शामिल थे.

रीगा डिस्टेलरी के नाम प्रिंट है रैपर : रैपर रीगा डिस्टेलरी के नाम से प्रिंट है. मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी में रीगा डिस्टेलरी को ही देसी शराब की आपूर्ति के लिए लाइसेंस मिला है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी में ट्रांसपोर्ट के गोदाम से बरामद रैपर से छह लाख पाउच का निर्माण हो सकता था. यदि बरामद रैपर में शराब पैकिंग कर बेची जाती तो इससे सरकार को 72 लाख रुपये राजस्व का नुकसान होता.

अधीक्षक ने बताया कि प्लास्टिक निर्माण कर्ता कोलकाता बागुइहाठी के कृष्णा प्लास्टिक एजेंसी के अलावा नॉर्थ इंस्टेन रोडवेज ट्रांसपोर्ट अमित सर्राफ पथुरिया घाट, मैनेजर ब्रजेश मिश्र, दो मजदूर इंद्रजीत कुमार व अजय शंकर प्रसाद के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है.

ट्रांसपोर्ट एजेंसी की जब्त होगी संपत्ति : विभाग अंडीगोला स्थित नॉर्थ इंस्टेन रोडवेज के गोदाम में छापेमारी के बाद शहर के कई ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर नजर रखे हुए है. ट्रांसपोर्ट के जरिये आने-जाने वाले माल पर वाणिज्य कर विभाग के बाद अब उत्पाद विभाग भी कड़ी नजर रहेगी. अधिकारियों के मुताबिक मुख्यालय को इसकी जानकारी दे दी गयी है. वहां से दिशा-निर्देश के बाद ट्रांसपोर्ट एजेंसी व इस धंधे से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त करने का कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें