11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब विशेष कोर्स के बाद ही पीएचडी का पंजीयन

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सोमवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा की अध्यक्षता में रिसर्च डेवलपमेंट काउंसिल (आरडीसी) की बैठक आयोजित हुई. इसमें यूजीसी का रेगुलेशन 2009 लागू होने के बाद पीएचडी के नये प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया. इसके अनुसार प्री पीएचडी टेस्ट (पीआरटी) पास उम्मीदवारों को पहले सिनॉप्सिस जमा करना होगा, जिसका […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सोमवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा की अध्यक्षता में रिसर्च डेवलपमेंट काउंसिल (आरडीसी) की बैठक आयोजित हुई. इसमें यूजीसी का रेगुलेशन 2009 लागू होने के बाद पीएचडी के नये प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया. इसके अनुसार प्री पीएचडी टेस्ट (पीआरटी) पास उम्मीदवारों को पहले सिनॉप्सिस जमा करना होगा, जिसका संबंधित विभाग में डीआरसी होगा. डीआरसी के दौरान अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी लिया जायेगा. इसमें सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को छह माह का विशेष कोर्स करना अनिवार्य होगा. यह विशेष कोर्स संबंधित विभागों में होगा. कोर्स में दो पेपर पढ़ाये जायेंगे. पहले पेपर में रिसर्च मेथडलॉजी व कंप्यूटर अप्लीकेशन की पढ़ाई होगी. वहीं दूसरा पेपर संबंधित विषयों का होगा. कोर्स के दौरान सेमिनार, बुक रिव्यू व पावर प्रजेंटेशन भी कराये जायेंगे.

छह माह का कोर्स पूरा होने के बाद विभाग में एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष करेंगे. इस सेमिनार में विभाग के सभी शिक्षक, डीन व बाहर से आये एक विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे. विशेषज्ञ का नाम कुलपति खुद तय करेंगे. उक्त सेमिनार में अभ्यर्थी को अपना पेपर प्रस्तुत करना होगा.
पेपर से संतुष्ट होने के बाद उसकी पंजीयन पीएचडी के लिए किया जायेगा. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ टीएन सिंह, डॉ बीएन झा, डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह, डॉ केएस झा, डॉ रोहिताश्व दूबे, डॉ शिवजी सिंह, डॉ संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
एकेडमिक काउंसिल में होगा पेश : कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरडीसी की बैठक में पास प्रारूप से विवि के सभी विभागाध्यक्षों को अवगत कराया जायेगा. इसके लिए सात या आठ अक्टूबर को वे खुद सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. वहां सहमति बनने के बाद इसे एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पेश किया जायेगा. फिलहाल यह प्रारूप पीआरटी-2012 में पास उम्मीदवारों पर लागू किया जायेगा. पीआरटी-2011 पास उम्मीदवारों पर फैसला बाद में लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें