मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने सोमवार को दवा वितरण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड व आइसीयू का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सोलह चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बिना वर्दी में पकड़े गये. इसे गंभीरता से लेते हुए उपाधीक्षक ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि कर्मियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहना है. ताकि मरीजों व उनके अभिभावकों को कोई परेशानी हो तो वे आसानी से उन्हें पहचान कर मदद ले सकें. अस्पताल के दो दर्जन से अधिक कर्मचारी वर्दी में ड्यूटी करना प्रतिष्ठा के विरुद्ध समझते हैं. जबकि अस्पताल प्रशासन द्वारा समय-समय पर उन्हें वर्दी मुहैया कराया जाता है. उपाधीक्षक डॉ शाही ने बताया कि 16 कर्मचारी बिना वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे, यह प्रोटोकॉल के विरुद्ध है. उन्हें चिह्नित कर सख्त हिदायत दी गयी है और स्पष्टीकरण पूछा गया है.
Advertisement
एसकेएमसीएच : औचक निरीक्षण में 16 कर्मी धराये
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने सोमवार को दवा वितरण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड व आइसीयू का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सोलह चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बिना वर्दी में पकड़े गये. इसे गंभीरता से लेते हुए उपाधीक्षक ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement