बेंच में सब जज (4) प्रवीण कुमार श्रीनेत, सब जज (5) नरेंद्र कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी एके दीक्षित व जावेद आलम शामिल थे.
एचडीएफसी बैंक ने विशेष लोक अदालत में समझौते के लिए 212 लोगों को नोटिस भेजा था. इसमें 22 मामलों में निष्पादन आपसी सहमति से किया गया. बैंक की ओर से रीजनल ऑफिस कोलकाता से लिगल अस्सिटेंट मैनेजर मो शफी उल्लाह, हेड ऑफिस पटना से कलेक्शन मैनेजर रंजन सिन्हा ने इस लोक अदालत में भाग लिया.